Location: Garhwa
गढ़वा: भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी ने झामुमो नेता और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद मिथिलेश ठाकुर पूरी तरह से विचलित हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन और बालू की कालाबाजारी से कमाए गए अवैध धन का चुनाव में जमकर दुरुपयोग हुआ।
चंद्रवंशी ने कहा कि मिथिलेश ठाकुर अब उन भोले-भाले लोगों पर दबाव बना रहे हैं, जिन्हें उन्होंने वोट के लिए पैसे दिए थे। उन्होंने चेतावनी दी कि झामुमो गढ़वा-रंका विधानसभा के लोगों का मानसिक उत्पीड़न बंद करे, अन्यथा जनता उनके खिलाफ खड़ी होगी।
उन्होंने झामुमो नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “आपके कुकर्मों को भगवान भी माफ नहीं करेगा। अगर लोगों को प्रताड़ित करना जारी रखा तो गढ़वा की जनता झामुमो की ईंट से ईंट बजा देगी।