केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू का बयान निंदनीय : रविंद्र जायसवाल

Location: Garhwa

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में शगुन बैंकट हॉल टंडवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से गढ़वा जिला के 18 वैश्य समाज के उपजाति के अध्यक्ष पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य कल गढ़वा में महेश्वर साहू जो अपने आप को केंद्रीय अध्यक्ष करते हैं हम सब को नहीं पता है लेकिन उनके द्वारा जो बयान दिया गया वह बहुत ही निंदनीय था पहले तो 3 दिन से गढ़वा में आए थे लेकिन हमारे गढ़वा में वैश्य समाज के पुरनचंद जी का प्रतिमा लगा हुआ है पिछड़ा समाज के कर्पूरी ठाकुर का प्रतिमा लगा हुआ है उस पर उन्होंने माल्यार्पण करना उचित नहीं समझा उसके अलावा यहां पर किसी भी वैश्य समाज के अध्यक्ष सचिव को खबर नहीं करते हैं और अपने मन से एक कमेटी का विस्तार करते हैं जो सरासर गलत है निंदनीय है महेश्वर साहू कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किए हैं इसलिए वह भाजपा के विरुद्ध बयान दे रहे हैं महासम्मेलन कभी भी कोई पार्टी विशेष का बात नहीं करता है हम लोग समाज हित का काम करते हैं समाज हित का बात करते हैं और वैश्य समाज के अनेकों मेधावी छात्र खेल के क्षेत्र में उत्तीर्ण हुए हैं उच्च शिखर पर पहुंचे हैं तो जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल के द्वारा उन्हें सम्मान करने का काम किया गया है अभी कुछ दिन पूर्व वैश्य समाज की एक महिला को विशेष समुदाय के द्वारा पीटने का काम किया गया पिछड़ा समाज के एक युवक करण चंद्रवंशी को पीटने का कार्य किया गया लेकिन उसकी खोज खबर महेश्वर साहू के द्वारा लिया नहीं गया सबसे ज़्यादा वैश्विक का दुर्गति इस सरकार में हुआ है ख़ास कर गढ़वा विधानसभा में गढ़वा ज़िला में वैश्य समाज के 18 उपजाति निवास करते हैं उनके सभी अध्यक्ष का नाम नहीं जानते होंगे महेश्वर साहू और वह व्यक्ति विशेष का गुणगान कर यहां के वैश्य समाज को दीगभ्रमित करने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बहिष्कार करती है और आने वाला समय में अगर वह नहीं सचेत होते हैं तो उन्हें गढ़वा से खड़ेरहने का कार्य किया जाएगा गढ़वा जिला के सारे वैश्य जागरुक है समझदार हैं महेश्वर साहू समाज के ठेकेदार बनते हैं उन्हें इस मंच के माध्यम से चेतावनी देने का काम कर रहे हैं की वैश्य हित का बात करें अगर कोई वैश्य का बेटा चुनाव लड़ता है उसके बारे में उन्हें चर्चा करना चाहिए था ना कि किसी पार्टी का चर्चा करना चाहिए था मौके पर उपस्थित कसौधन समाज के जिला अध्यक्ष उमेश कश्यप तेली समाज के अध्यक्ष मनीष कश्यप कमलापुरी समाज के अध्यक्ष मनीष कमलापुरी अग्रहरि समाज के प्रतिनिधि राकेश शंकर गुप्ता केसरी समाज से सुप्रीत केसरी रौनियार समाज से हीरा गुप्ता पटवा समाज से मनोज पटनायक दयाशंकर गुप्ता रामनारायण सोनी चंदन जायसवाल राजकुमार गुप्ता लखन गुप्ता मुरली श्याम सोनी संतोष कश्यप टिंकू गुप्ता शुभम गुप्ता शुभम केसरी राजकुमार मद्धेशिया सुनील गुप्ता अजय लाल मुकेश कुमार गिरधारी सोनी सोनू कुमार अन्य लोग उपस्थित हैं

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    News You may have Missed

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 28 अप्रैल को, नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल से

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    श्री बंशीधर नगर: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने किया भगवान बांके बिहारी का दर्शन, हफीजुल पर बोले—पद की गरिमा का हो रहा दुरुपयोग

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    कन्याओं के सशक्तिकरण हेतु भव्य सेमिनार, संस्था ने पेश की 14,000 बेटियों को संबल देने की मिसाल

    गढ़वा से 17 नेताओं की झामुमो केंद्रीय समिति में एंट्री, संगठन में जिले की बढ़ती पकड़

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जीएन कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को सिखाया गया आग से बचाव का तरीका

    रमना: मवि गम्हारिया में बाल संसद का गठन, गूंजा कुमारी बनीं प्रधानमंत्री

    error: Content is protected !!