
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत के शिवाजी खेल मैदान ज्योतिबा फुले स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित निलाम्बर पिताम्बर फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच सिंदुरिया क्लब और केतार फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जहां सिंदुरिया और केतार के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा ।मैच के रेफरी शक्ति सिंह खरवार, लाइनमैन धनंजय यादव, राजू यादव ने किया।इस मौके पर समाज सेवी राम प्रताप यादव,क्लब के अध्यक्ष आलोक यादव,सचिव रंजीत पटेल,सह सचिव कोषाध्यक्ष उपेंद्र यादव,राजमोहन यादव, भीम यादव,राकेश यादव, संजय यादव, नगीना यादव,रमेश यादव, विश्वजीत यादव, उदल यादव, चिखुर महतो, प्रेमचंद यादव, राजू यादव, सिकेश सिंह, विकाश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।