गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक मंडली की बैठक पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कल्याणपुर स्थित आवास पर प्रमुख संयोजक तनवीर आलम खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 1170 बूथ, 189 पंचायत, 20 प्रखंड, गढ़वा नगर कमेटी के 21 वार्ड, वंशीधर नगर-उंटारी नगर कमेटी के 17 वार्ड और मंझिआंव नगर कमेटी के 12 वार्डों के गठन एवं पुनर्गठन हेतु प्रभारियों का चयन किया गया।
सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन का प्रचार-प्रसार करें और बूथ, वार्ड, पंचायत व प्रखंड स्तर पर कमेटियों का गठन एवं पुनर्गठन करें। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया कि जो प्रभारी अपनी जिम्मेदारी से विमुख होंगे, उन्हें सभी पदों से मुक्त कर संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गठन और पुनर्गठन की सूची जिला संयोजक मंडली को सौंपने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मनोज ठाकुर, शंभु राम चंद्रवंशी, रामसागर उरांव, मो. शरीफ अंसारी, संजय कुमार कांस्यकार, शाकिर खान, रेखा चौबे, लल्लू राम, सरयू सिंह, विजय राउत, आशीष कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह उर्फ संजय छोटू, राजकिशोर यादव, मुक्तेश्वर पांडेय, निर्मल पासवान, कामता प्रसाद एवं मुखराम भारती सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।