Location: Garhwa
गढ़वा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झारखंड की हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो सरकार ने विधानसभा चुनाव में किसानों से किए वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले झामुमो ने किसानों से 32 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद 2400 रुपए प्रति क्विंटल की घोषणा कर सिर्फ भ्रमित किया।
रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है और झूठे वादों के जाल में फंसाकर सत्ता में आई है। उन्होंने मंईया सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना को बिना शर्त लागू करने का वादा किया गया था, लेकिन अब महिलाओं के लिए कई शर्तें लगाकर उन्हें धोखा दिया जा रहा है।
उन्होंने मांग की झामुमो सरकार महिलाओं को बिना भेदभाव 2500 रुपये प्रतिमाह का भत्ता दे। साथ ही, चुनाव से पहले मुफ्त बिजली देने का वादा कर अब बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव लाना जनता के साथ छलावा है।
इस मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, नवीन जायसवाल, अविनाश पासवान सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।