Location: Garhwa
जिला यक्ष्मा केंद्र गढ़वा में टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला यक्ष्मा केंद्र के लेखपाल श्री निशांत कुमार सिन्हा के द्वारा एक टीवी मरीज को गोद लेकर फुट बास्केट उपलब्ध कराया गया जिसे टीवी मरीज को डीपीसी यक्ष्मा गढ़वा डॉक्टर पुरुषेश्वर मिश्र के द्वारा प्रदान किया गया।
इलाजरत टीवी मरीज को कोई भी संस्था व्यक्ति सरकारी कर्मचारी गोद लेकर अतिरिक्त पोषण सामग्री उपलब्ध करा सकता है। यह फूड बॉस्केट निजी खर्च से उपलब्ध कराया जाता है। गढ़वा जिला में इलाजरत टीवी मरीजों को पूर्व से फूड बास्केट के रूप में अतिरिक्त पोषण सामग्री खाद्य पदार्थ के रूप में दिया जाता रहा है। फूड बास्केट प्रदान किए जाने से यक्ष्मा मरीजों में ठीक होने का दर काफी बढ़ जाने की उम्मीद रहता है। लक्ष्मण मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किया जाना एक पुनीत कार्य है जिसमें सभी सामाजिक संस्थाएं,सभी लोगों को ,सरकारी कर्मचारियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अभी तक स्वास्थ्य विभाग गढ़वा जिला अंतर्गत सभी सरकारी कर्मचारी, चिकित्सा पदाधिकारी टीवी मरीजों को गोद लेने में काफी अहम भूमिका निभाई हैं जो एक सराहनीय कदम है। खाद्य पदार्थ के रूप में निजी खर्चे से गुड़,चना, बादाम,तेल इत्यादि पोशाक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। टीवी मरीजों को गोद लेने में सभी लोगों को आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे गढ़वा जिला को टीवी मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी। टीवी मुक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी लोगों को आपसी समन्वय से कार्य करने के साथ-साथ लोगों के बीच जन जागरूकता एवं टीवी मरीजों को गोद लेने हेतु प्रेरित करना अति आवश्यक है। टीवी उन्मूलन का लक्ष्य 2025 निश्चित है यह तभी संभव है जब हम नियोजित तरीके से कार्य करेंगे और लोगों को सरकारी सुविधाओं से अवगत कराएंगे। किसी भी बीमारी के उन्मूलन के लिए उसे बीमारी के लक्षण उसकी जांच उसका इलाज से लोगों को अवगत कराना जरूरी है। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी मरीजों का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच एवं धनात्मक पाए जाने पर उनका मुफ्त इलाज तथा ₹500 प्रतिमाह बैंक खाते में दिए जाते हैं।