
Location: Garhwa
गढ़वा: एनएच-343 पर लोहा पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में विजय बस से गिरने के कारण एक एजेंट की मौत हो गई। घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान रंका थाना क्षेत्र के रंका मेन रोड निवासी राजा चंद्रवंशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह प्रतिदिन की तरह विजय बस में एजेंट का काम कर रहा था। बस रामानुजगंज से गढ़वा आ रही थी, तभी अचानक पीछे का गेट खुल जाने से वह लोहा पुल के पास नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने तुरंत उसे रंका स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, युवा समाजसेवी शनि चंद्रवंशी सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
