Location: रांची
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से महिलाओं के लिए शुरू की गई गोगो दीदी योजना पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। योजना पर रोक लगाने की मांग को लेकर झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार से मिला। रवि कुमार को ज्ञापन देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गोगो दीदी योजना को चुनाव आयोग के निर्देशों के विपरीत बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है । ज्ञापन देने के बाद पार्टी नेता विनोद पांडे ने बताया कि हमने गोगो दीदी योजना पर रोक लगाने की मांग की है। क्योंकि यह आयोग के निर्देशों के अनुरूप नहीं है। अगर गोगो दीदी योजना पर रोक नहीं लगाई जाती है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से शुरू की जाने वाली सम्मान योजना भी लागू करने की अनुमति दी जाए।ज्ञात हो कि 2 दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी डीसी को निर्देश देकर गोगो दीदी योजना को लेकर भरवा जा रहे फॉर्म पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा करने का भी निर्देश दिया था। इस निर्देश को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि वह खुद फॉर्म भरवाएंगे। सरकार हमारे खिलाफ मुकदमा करें। कल रांची में एक जगह उन्होंने शिविर लगाकर फॉर्म भरवारा भी।