Location: Garhwa
जागृति युवा क्लब जोबरईया, गढ़वा ने गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम जोबरईया में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने गांव के सार्वजनिक स्थल, बरगाछ चबूतरा की सफाई किए एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्थित क्लब कार्यालय में महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लब के सदस्यों ने गांधीजी के आदर्शों—सत्य, अहिंसा और सहिष्णुता—के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
मौके पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्ल पाल ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि में 2 अक्टूबर 2007 को स्थापित जागृति युवा क्लब ने समय के साथ अपने नाम को सार्थक करते हुए सामाजिक जागरूकता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कोषाध्यक्ष विवेकानंद पाल ने कहा कि क्लब ने रक्तदान, वृक्षारोपण और अन्य सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भी सक्रिय रूप से भाग लिया है। उन्होंने सभी सदस्यों को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें एकजुट रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाल, कोषाध्यक्ष विवेकानंद पाल, सत्येंद्र पाल, उदय पाल, चैतू भुईयां, हरि पाल, जितेंद्र गुड्डू, आनंद चंद्रवंशी, उपेंद्र, सुरेंद्र पाल, अरविंद, चंदन, श्रवण, बृजेश, नागेंद्र और विनय सहित कई सीनियर व जूनियर सदस्य उपस्थित थे।