जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं- -योगी

Location: Garhwa


यूपी में सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का कट जाता है टिकट, सीधे यमलोक पहुंच जाते हैं
रांची- पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलामू में भाजपा पत्याशियों के समर्थन में चार चुनावी सभाएं की. योगी ने हुसैनाबाद, नगर उंटारी, पांकी और डालटनगंज में सभा को संबोधित किया. उनकी सभाओं भारी भीड़ उमड़ी. योगी खूब गरजे. अपने स्टाइल में भाषण दिया. यूपी से सटे नगर उंटारी में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए योगी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा यहां कोई सुरक्षित नहीं है. लोग शांति से पर्व-त्योहार नहीं मना पाते हैं. दुर्गा पूजा पर विसर्जन यात्रा रोक दी जाती है. पथराव किया जाता है. हमारे यूपी में यह सभी नहीं चलता है. सुरक्षा में सेंध लगाने वालों या फिर यात्रा रोकने वालों का धरती से टिकट कट जाता है. सीधे यमराज के पास पहुंच जाते हैं. राम नाम सत्य है की यात्रा निकलती है. झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां भी ऐसा ही होगा. योगी ने लोगों से कहा, जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं. इसलिए एक रहना है. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. झामुमो, कांग्रेस व राजद के लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. इनसे सावधान रहना है. आपस में बंटना नहीं है. बंटने से खतरा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड बंग्लादेशी घुसपैठियों व रोहंगिया मुसलमानों के लिए धर्मशाला बन गया है. यहां की सरकार उन्हें संरक्षण देती है. झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं है. यहां सरकार के संरक्षण में गुंडे व माफिया पल रहे हैं. हर तरफ भ्रष्टाचार है. परिवार के लोग सत्ता में हैं. एक परिवार रांची, एक पटना में और एक दिल्ली में रहता है. उन्होंने उत्साहित भीड़ को देखते हुए कहा कि 23 नवंबर को यहां कमल खिलना तय है. डबल इंजन की सरकार में राज्य का डबल विकास होगा. योगी ने लोगों से कहा, आप लोग एक बार आयोध्याम जरूर आएं. यूपी आएं तो काशी विश्वानाथ धाम, विंध्याचल धाम का दर्शन करें. सब जगह कारिडोर बन गया है. अगले साल कुंभ मेला भी है. मैं आपसबको मेले में आने के लिए आमंत्रित करता हूं. भाजपा प्रत्य़ाशी भानु प्रताप शाही से कहा आप सबको लेकर आएं. आने के पहले मुझे खबर कर दीजिए. साऱी व्यवस्था हो जाएगी. योगी ने मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ झारखंड भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र में किए गए वादे की चर्चा करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. नगर उंटारी की सभा में भी भारी भीड़ उमड़ी थी.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    News You may have Missed

    चार महीने से खड़ी है 108 एंबुलेंस, मरीजों की जान पर बन आई; भवनाथपुर सीएचसी में मरम्मत की अनदेखी

    चार महीने से खड़ी है 108 एंबुलेंस, मरीजों की जान पर बन आई; भवनाथपुर सीएचसी में मरम्मत की अनदेखी

    पूर्व विधायक प्रत्याशी ने किया जिन्नी ज्वेलर्स का उद्घाटन

    पूर्व विधायक प्रत्याशी ने किया जिन्नी ज्वेलर्स का उद्घाटन

    पीडीएस दुकान में ई-केवाइसी का काम अभी भी जारी

    पीडीएस दुकान में ई-केवाइसी का काम अभी भी जारी

    विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच टकराव : लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी

    विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच टकराव : लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी

    74वें सप्ताह भी जारी रहा अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खिचड़ी

    74वें सप्ताह भी जारी रहा अग्रवाल परिवार का सेवा संकल्प, सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खिचड़ी

    झामुमो नेता रामनाथ तुरी को अंतिम विदाई, शोक में डूबा संगठन और समर्थक   

    झामुमो नेता रामनाथ तुरी को अंतिम विदाई, शोक में डूबा संगठन और समर्थक   
    error: Content is protected !!