
Location: Garhwa
गढ़वा। मंगलवार देर शाम और बुधवार को अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान गढ़वा, मेराल और रंका प्रखंड के एक हजार से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने सभी को माला और पार्टी पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर एनडीए प्रत्याशी तिवारी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में गढ़वा सहित पूरे झारखंड में भाजपा और एनडीए प्रत्याशियों की प्रचंड बहुमत से जीत हो रही है।
सत्येंद्रनाथ तिवारी ने झामुमो प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर आरोप लगाया कि वे अपनी हार से घबराकर मेराल के तरके गांव में हिंदुओं को पिटवाने पर उतारू हो गए हैं। सोमवार रात हुई इस घटना में विशेष समुदाय के लोगों ने चौधरी समेत अन्य अति पिछड़ा वर्ग के निर्दोष लोगों पर हमला किया, लेकिन पुलिस मंत्री के दबाव में कार्यवाही करने से बच रही है। तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद तरके गांव में मारपीट, लखना में मां दुर्गा की प्रतिमा रोकने, और अन्य घटनाओं में शामिल सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों पर मंत्री के पक्ष में कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया और भरोसा जताया कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है।
