हेमंत मंत्रिमंडल में नए चेहरों के साथ क्षेत्रीय संतुलन व वोट बैंक का रखा गया ख्याल, पहली बार अगड़ी जाति से सीधे प्रतिनिधित्व नहीं

Location: रांची

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट बन गई. गुरुवार को 11 मंत्रियों ने शपथ ली. हेमंत सोरेन पार्ट टू सरकार में कई नए चेहरों को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. क्षेत्रीय व जातीय संतुलन के साथ-साथ हेमंत सोरेन ने अपने वोट बैंक का ख्याल रखा है. पहली बार मंत्रिमंडल में अगड़ी जाति को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. कहने को तो कांग्रेस कोटे से मंत्री बनीं दीपिका पांडेय सिंह को शामिल किया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका चयन भी अगड़ी जाति के नाम पर नहीं बल्कि ओबीसी कोटे से ही हुआ. मंत्रियों के चयन में कांग्रेस व झामुमो ने अपने वोट बैंक का ध्यान रखते हुए आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक व दलित को महत्व दिया है.
    वोट बैंक की राजनीति में ही अगड़ी जाति को पहली बार मंत्रिमंडल के गठन में दरकिनार कर दिया गया है. भवनाथपुर से झामुमो के टिकट पर जीते अनंत प्रताप देव का नाम शुरू से चल रहा है. क्षेत्रीय व जातीय समीकरण भी उनके पक्ष में था. लेकिन अंतिम क्षणों में उनका नाम कट गया. वह अंदरुनी राजनीति के शिकार हो गए. पलामू प्रमंडल से वह झामुमो के अकेले विधायक थे. पलामू से कांग्रेस कोटे से राधाकृष्ण किशोर मंत्री बनाए गए. किशोर सीनियर विधायक हैं. दलित सामाज से आते हैं. सरकार में वह नंबर दो की हैसियत पर हैं. 11 मंत्रियों में सबसे पहले राधाकृष्ण किशोर ने ही शपथ ली. किशोर संसदीय मामलों के जानकारी भी हैं, इसलिए संभव है कि उन्हें वित्त व संसदीय कार्य मंत्री बनाया जा सकता है.
    कांग्रेस ने अपने कोटे के चार मंत्रियों में दो नए चेहरों राधाकृष्ण किशोर व शिल्पी नेहा तिर्की को मौका दिया है. शिल्पी महिला के साथ-साथ सबसे युवा मंत्री हैं.पढ़ी लिखी हैं. पूर्व मंत्री व कद्दावर आदिवासी नेता बंधु तिर्की की बेटी हैं. बंधु तिर्की अपनी बेटी को मंत्री बनाने में सफल रहे. दीपिका पांडेय सिंह व इरफान अंसारी को फिर से मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस ने दो महिलाओं को अवसर दिया है. मंत्रिमंडल में शामिल दो महिलाएं कांग्रेस कोटे से ही हैं. कांग्रेस अनुभवी व नए चेहरों को महत्व दिया है. साथ ही क्षेत्रीय व जातीय समीकरणों को साधा है.
      इधर राजद से गोड्डा विधायक संजय प्रसाद सिंह यादव को मंत्री बनाया गया है. संजय यादव लालू यादव व तेजस्वी यादव की पसंद हैं. राजद ने झारखंड में यादव वोट बैंक को मजबूत करने के लिए ही संजय यादव को मंत्री बनाया है. लालू-तेजस्वी की पसंद के कारण देवघर विधायक सुरेश पासवान पिछड़ गए.
      इधर, सबसे अधिक बदलाव झामुमो में हुआ. यहां तीन नए व तीन पुराने चेहरों को मंत्री बनाया गया है. पुराने चेहरों में दीपक बिरूआ, हफीजुल हसन, व रामदास सोरेन, जबकि नए चेहरों में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो व विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा शामिल हैं. झामुमो ने अपने वोट बैंक का ख्याल रखते हुए मंत्री बनाया है. सुदिव्य कुमार सोनू व योगेंद्र महतो हेमंत सोरेन के करीबी रहे हैं. गोमिया से चुनाव हारने के बाद हेमंत सोरेन ने योगेंद्र महतो को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया था. योगेंद्र महतो कुर्मी जाति से हैं. इसिलए मंत्रिमंडल में यह कुर्मी चेहरा हैं. मथुरा महतो जैसे कद्दावर नेता के बदले हेमंत सोरेन ने योगेंद्र महतो को तरजीह दी है. सुदिव्य सोनू ओबीसी समाज से आते हैं. सोनू हेमंत के साथ कल्पना सोरेन की भी पंसद हैं. हेमंत सोरेन के कानूनी कामकाज के साथ गांडेय की जिम्मेदारी भी संभालते हैं. पहले भी इसका नाम चर्चा में रहा है.
      चमरा लिंडा का नाम ने सबको चौंका दिया क्योंकि उनके नाम की चर्चा नहीं थी. चमरा लिंडा अक्सर पार्टी लाइन से अलग चलते रहे हैं. लोहरदगा लोकसभा का चुनाव भी उन्होंने इंडी गठबंधन से विद्रोह कर लड़ा था. लिंडा को इसके लिए पार्टी से निलंबित भी कर दिया था. बावजूद दक्षिण छोटानागपुर के नाम पर उन्हें मंत्री बनाया गया. चमरा लिंडा के नाम ने सबको चौंका दिया है. हेमंत सोरेन ने कई दिग्गजों को किनारे लगा दिया. जिनके नाम की चर्चा थी, वह आउट हो गए.
        मंत्रिमंडल में राज्य के सभी पांच प्रमंडलों को प्रतिनिधत्व दिया गया है. संथाल परगना को फिर से महत्व दिया गया है. संथाल से पांच विधायकों को मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल में अनुभवी, नए व युवा चेहरा, महिला, आदिवासी ओबीसी व दलित जातियों को प्रतिनिधत्व मिला है. सबसे अधिक आदिवासी समाज से पांच मंत्री बनाए गए हैं. पहली बार मंत्रिमंडल में सीधे-सीधे अगड़ी जाति का प्रतिनिधत्व नहीं है. लंबे समय के बाद एक साथ 11 मंत्रियों ने शपथ ली. 12वां मंत्री को कोटा भी इस बार हेमंत ने पहली बार ही भर दिया.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sunil Singh

    Sunil Singh is Reporter at Aapki khabar from Ranchi, Jharkhand.

    –Advertise Here–

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    झारखंड: कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी में 4700+ पदों पर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

    झारखंड: कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी में 4700+ पदों पर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

    खबर मझिआंव से

    खबर मझिआंव से

    गढ़वा: जनता डेंटल क्लीनिक में 31 दिसंबर तक निशुल्क दंत जांच शिविर

    गढ़वा: जनता डेंटल क्लीनिक में 31 दिसंबर तक निशुल्क दंत जांच शिविर

    बंशीधर नगर: खाद्य सुरक्षा के तहत चार दुकानों पर छापेमारी, पांच उत्पादों के नमूने जांच के लिए भेजे गए

    बंशीधर नगर: खाद्य सुरक्षा के तहत चार दुकानों पर छापेमारी, पांच उत्पादों के नमूने जांच के लिए भेजे गए

    नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप, मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप, मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    जायन्ट्स वेलफेयर फेडरेशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, गढ़वा ग्रुप को मिला चार अवार्ड

    जायन्ट्स वेलफेयर फेडरेशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, गढ़वा ग्रुप को मिला चार अवार्ड