हर वर्ग के महिलाओं को सम्मान दे रही हेमंत सरकार – झामुमो

Location: Garhwa

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कल्याणपुर स्थित मंत्री आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही मइयां सम्मान योजना को महिला सशक्तिकरण के दिशा में बेहतर कदम बताया है। जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नारी सशक्तिकरण को लेकर काफी गंभीर है। परिणामस्वरूप छात्राओं को शिक्षा में मदद के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से कक्षा 8 से लेकर स्नातक तक की छात्राओं को सरकार 40 हजार रुपए का सहयोग प्रदान कर रही है। वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा को कम करते हुए 50 वर्ष के ऊपर की सभी महिलाओं को वृद्धा पेंशन से हर माह ₹1000 का सहयोग देने की घोषणा कर चुकी है। मातृत्व अवकाश को बढ़ाते हुए राज्य सरकार 2 वर्ष कर दिया और इसका लाभ अब संविदा पर नौकरी कर रही महिलाओं को भी प्राप्त होगा। अबुआ आवास एवं पशुधन योजना में भी महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

सरकार ने अति महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना हेतु 21वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं को इस योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त कर रही है। गढ़वा जिला में विगत रात्री 9 बजे तक कुल 118636 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सुदरवर्ती क्षेत्रों में इंटरनेट और नेटवर्क की समस्या के कारण ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से जब एक घर में रहने वाली सभी महिलाओं को इसका लाभ मिलने लगेगा तो उन्हें बच्चों की पढ़ाई तथा घर खर्च के लिए अहम सहयोग प्राप्त हो जाएगा। इस योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है तथा महिलाओं के उत्साह को देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में निराशा छाई हुई है। इस योजना को लेकर वह तरह-तरह का भ्रम और अफवाह फैलाने में लगे हुए है। परंतु उनकी किसी भी तरह की साजिश कोई काम नहीं आने वाली हैं। हेमंत सरकार राज्य के अंतिम तबके को नजर में रखकर योजनाएं बना रही है तथा उसे धरातल पर उतार रही है ऐसा होने से समाज के हर वर्ग में संतोष का माहौल है।

इस योजना को लागू होने से भाजपा के अंदर एक डर का माहौल बना हुआ है। भविष्य को लेकर उनके अंदर अनिश्चितता की भाव आ गई है। उनके पास राज्य में हिंदू मुसलमान फरने और धार्मिक धुर्वीकरण के अलावा कोई मुद्दा नहीं बचा है। झारखंड में आयातित नेताओं के भरोसे बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    News You may have Missed

    पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

    पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

    शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

    शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

    सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

    सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

    एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

    एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

    शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

    शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

    टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर

    टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर
    error: Content is protected !!