–
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के मेराल प्रखंड के पेस्का उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबर ने सोचा होगा कि अयोध्या में मस्जिद रहेगा परंतु हिंदू धर्मावलंबियों ने 500 वर्षों तक संघर्ष कर राम मंदिर का निर्माण किया, उसी तरह झारखंड में भी हिंदू समाज को बांटने और घुसपैठियों को बढ़ावा देने की साजिशें तो की जा रही हैं। मगर हम एकजुट रहें, तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाल देंगे।
हेमंत विश्व शर्मा ने विशेष समाज के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि वे संगठित होकर एकतरफा वोट देने का निर्णय लेते हैं, ऐसे में हमें भी एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा, “अगर हम संगठित रहेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे, नहीं तो असुरक्षा का सामना करना पड़ेगा।”
रामनवमी के जुलूस पर पथराव और दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन पर रोक लगाने वालों पर निशाना साधते हुए हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ये लोग हमारी संस्कृति और धार्मिक आस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार फिर से बनती है, तो हमारी संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इसे “झारखंड की संस्कृति को बचाने की लड़ाई” करार दिया।
हेमंत विश्व शर्मा ने बीजेपी के उम्मीदवार सत्येंद्र नाथ तिवारी को सच्चा राम भक्त और दुर्गा मां का भक्त बताते हुए जनता से उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा,कि गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी को जिताकर भाजपा की सरकार बनाईए हम मिथलेश ठाकुर अगले साल दुर्गा पूजा के विसर्जन पर रोक लगाना चाहेंगे हम उन्हें चुनौती देते हैं, मां का दुध पिए हैं तो रोक कर दिखाएंगे हम उन्हें जेल के अंदर बंद करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत की 5000 साल पुरानी परंपरा में पूजा-पाठ को कोई रोक नहीं पाया, न ही बाबर और न ही औरंगजेब। तो अब झारखंड में कोई कैसे रोकेगा? उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को रोककर “मइया सम्मान योजना” के तहत 1000 रुपये देकर परिवारों में फूट डालने का काम किया है।
हेमंत विश्व शर्मा ने घोषणा की कि अगर झारखंड में बीजेपी सरकार बनती है, तो “गोगो दीदी योजना” के तहत महिलाओं को ₹2100 प्रतिमाह नकद सहायता दी जाएगी। बेरोजगार युवाओं को ₹2000 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता और सरकारी नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी वादा किया कि निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को घर बनाने के लिए मुफ्त में बालू दी जाएगी।
इस चुनावी सभा में पलामू के सांसद बीडी राम, पूर्व सांसद घुयन राम, भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी, विनोद चंद्रवंशी मुखिया रामप्रताप शाह और गढ़वा जिला भाजपा के अध्यक्ष ठाकुर महतो सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया।