Location: Manjhiaon
मझिआंव: प्रतिनिधि :गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चन्द्री स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का तीन कुण्डीय हवन यज्ञ के साथ रविवार को समापन हुआ।
साथ ही गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा की विशेष पूजा अर्चना कर विधिवत आरती की गई,साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने एवं युग परिवर्तन में सहयोग करने का संकल्प गायत्री परिजनों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर दिनेश चौधरी ने गायत्री परिवार की दीक्षा ली।इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में स पत्नीक सुर्यमल सोंनी, डोमन विश्वकर्मा एवं बंशी प्रसाद के द्वारा पुजा अचॅना की,जिसे रेखा प्रजापति एवं देवमुनि विश्वकर्मा द्वारा कर्मकांड कराया,
कार्यक्रम के संबंध में गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 19जुलाई को प्रभात फेरी,20जुलाई को 12घंटे तक अखंड गायत्री महामंत्र का जाप किया गया,और आज तीन कुण्डीय हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ।
तथा महाप्रसाद का वितरण किया गया,इस मौके पर
गायत्री शक्तिपीठ के लिये 51 डिसमिल भूमि दाता मुखलाल विश्वकर्मा, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी,सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल, युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी,शिव प्रसाद , बेचन राम, पवन जायसवाल,रवि कमलापुरी राम बिलास प्रसाद,मनोज दुबे,अशोक चौरसिया,सुनीता चौरसिया, सारों देवी, सरस्वती ,सोनी, स्वीटी कुमारी, संतोषी देवी, सीमा देवी, स्वेता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।