Location: Garhwa
गढ़वा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषित प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के खिलाफ पार्टी में बगावत की स्थिति पैदा हो गई है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अलखनाथ पांडे के आरके पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगभग तीन दर्जन भाजपा नेताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग उठाई।
भाजपा नेताओं ने कहा कि उन्होंने शुरू से गढ़वा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की थी। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनकी मांग की अनदेखी करते हुए सत्येंद्र नाथ तिवारी को टिकट दिया, जिनका भाजपा-विरोधी व्यवहार रहा है। नाराज नेताओं का कहना था कि सत्येंद्र नाथ तिवारी ने हमेशा उनके मान-सम्मान पर चोट की है, जिससे उनका विश्वास टूट गया है।
नेताओं ने यह भी चेतावनी दी कि यदि पार्टी नेतृत्व गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से सत्येंद्र नाथ तिवारी को बदलकर किसी अन्य समर्पित कार्यकर्ता को उम्मीदवार नहीं बनाता, तो वे 25 अक्तुबर को बड़ा कदम उठाएंगे।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से अलखनाथ पांडे, भगत सिंह, राजीव राज तिवारी, प्रमोद चौबे, अंजनी तिवारी, संजय ठाकुर, महेंद्र सिंह, चंदन जायसवाल, गौरी शंकर बिंद, रामेश्वर सिंह, गिरिन्द्र पांडेय और राम शरीख चन्द्रा सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।