Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:- पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने गढ़वा पुलिस की ओर से महिलाओं,छात्राओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध,अभद्रता पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने नगर ऊंटरी के द्वारा महिला थाना के सामने आने जाने वाले लोकल वाहनों पर पोंपलेट गढ़वा पुलिस की ओर से चिपकाया जा रहे हैं।जिसमें महिलाओं छात्रों एवं बच्चों से संबंधित अपराध, अभद्रता पर अवश्य शिकायत करें।
इस पोंपलेट में शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप नंबर,स्कैन करने के लिए बारकोड साथ ही पुलिस अधीक्षक गढ़वा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,महिला थाना गढ़वा, महिला थाना नगर ऊंटरी का मोबाइल नंबर भी अंकित किया हुआ है।उन्होंने कहा कि हरेक चौक चौराहों पर प्रचार-प्रसार करने के लिए इस पोंपलेट को साटा जा रहा है। नगर ऊंटरी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक व महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कु ने राजकीय प्लस टु उच्च विद्यालय,राजकीय अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय,भवनाथपुर मोड़ तथा कई जगहों पर महिलाओं, छात्राओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए गढ़वा पुलिस के द्वारा पोंपलेट में अंकित किया हुआ हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।मौके पर पुलिस पदाधिकारी सुंदर सोरेन,संदीप कुमार,अजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल जवान सहित महिला पुलिस शामिल थी।