Location: Garhwa
विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से गढ़वा लाई जा रही थी। इस गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
सुबह 3:00 बजे के आसपास, लातदाग पेट्रोल पंप के पास छापामारी दल ने वाहनों की कड़ी निगरानी शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 22 AT 9180) को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया।
भागते हुए ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और गोंदा के पास पलट गया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रक चालक फरार हो चुका था। ट्रक की जांच में पाया गया कि दुर्घटना के चलते करीब 250 पेटी विदेशी शराब नष्ट हो गई, जबकि 450 पेटी शराब को सुरक्षित बचाते हुए विधिवत जप्त किया गया।
जप्त सामान का विवरण:
ट्रक नंबर: UP 22 AT 9180
नष्ट शराब: लगभग 250 पेटी
जप्त शराब: लगभग 450 पेटी