Location: Garhwa
ओबीसी एकता अधिकार मंच द्वारा रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी, रवींद्रनाथ ठाकुर, चंपा देवी, तथा डॉ. इश्तियाक रजा ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किए।
मौके पर केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी ने कहां कि गढ़वा टाउन हॉल में ओबीसी एकता अधिकार मंच का विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन कल आयोजित होने वाला है, जिसकी सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने प्रेस के माध्यम से सभी पिछड़ा वर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों और युवाओं को इस महासम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है
केंद्रीय सचिव रवींद्रनाथ ठाकुर ने कहा कि गढ़वा टाउन हॉल से उठी पिछड़ों की आवाज़ दिल्ली तक गूंजेगी, और इस महासम्मेलन से राजनीतिक दलों के बीच भूचाल आने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों की अनदेखी अब राजनीतिक दलों के लिए हानिकारक साबित होगी, और हजारों की संख्या में पिछड़ा समाज के लोग एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिए आवाज़ उठाएंगे।
डॉ. इश्तियाक रजा ने कहा कि पिछड़ा समाज अब जाग चुका है और जो भी इसकी अनदेखी करेगा, उसे इसका कड़ा परिणाम भुगतना पड़ेगा। वहीं, चंपा देवी ने कहा कि इस महासम्मेलन से सरकार की नींद खुलेगी।
इस मौके पर रामाशंकर ब्रेजियर, अब्दुल मनान, और हमीदुल्लाह अंसारी भी मौजूद थे।