Location: Garhwa
गढ़वा: झामुमो जिला कमेटी गढ़वा के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समीप एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गढ़वा के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग एक हजार युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थामा। इसके साथ ही, गढ़वा प्रखंड के पिपरा पंचायत अंतर्गत ग्राम बाना और ईदगाह टोला के 200 से अधिक नवयुवकों ने भी मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।
गढ़वा विधायक और राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर और पार्टी का पट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मंत्री ठाकुर को बुके देकर अभिनंदन किया।
समारोह में शामिल युवाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया।
मंत्री ठाकुर ने कहा कि झामुमो में हर दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं, जिससे पार्टी की ताकत लगातार बढ़ रही है और विपक्ष परेशान है। उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता विकास विरोधियों को करारा जवाब देने का मन बना चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जाति-धर्म के नाम पर समाज में फूट डालने वालों को सबक सिखाएगी।
मंत्री ठाकुर ने यह भी कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में विकास कार्यों में बाधा डालने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन जनता की ताकत के आगे वे विफल हो गए। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब जनता ने उन्हें 2019 में अपनी ताकत दिखा दी थी, तो अब वे घड़ियाली आंसू बहाकर गढ़वा की जनता को गुमराह नहीं कर सकते।
मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, परेश तिवारी समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।