Location: Garhwa
गढ़वा। शनिवार को गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा शहरी क्षेत्र, ग्रामीण इलाका और रंका प्रखंड के विभिन्न गांवों के चार सौ से अधिक लोगों ने झामुमो सहित अन्य दलों को छोड़कर भाजपा का दामन थामा। विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनडीए प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी सहित अन्य नेताओं ने माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा सहित पूरे झारखंड में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बना रही है। जनता झामुमो और हेमंत सरकार के कुशासन से ऊब चुकी है। उन्होंने मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में गढ़वा की जनता त्राहिमाम कर रही है। क्षेत्र के गरीबों की जमीन लूट ली गई, और अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता।
सत्येन्द्रनाथ ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं और बेरोजगारों के लिए किए गए वादों को पूरा नहीं किया, जिससे युवा बेरोजगारी के दंश झेल रहे हैं। भाजपा सरकार बनने के साथ ही खाली पदों को भरने और युवाओं के हित में तेजी से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक माह 21 सौ रूपए उनके खाते में दिए जाएंगे, और सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होने वालों में पंकज कुमार, सुधांशू कुमार, क्रिश केशरी, सूरज पटेल, नीरज चौहान, आलोक सोनी, शिवम कश्यप, सत्यम कुशवाहा सहित चार सौ से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं