Location: Garhwa
गढ़वा। गुरुवार को शहर के चिनियां रोड स्थित होटल द शिवम् में कांग्रेस, झामुमो और इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में गढ़वा, भवनाथपुर, डाल्टनगंज-भंडरिया, विश्रामपुर-मझिआंव सहित सभी विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया गया। साथ ही, हेमंत सरकार द्वारा चल रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने का निर्णय भी हुआ।
बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान ने की, जिन्होंने सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं से चुनाव कार्य में पूरी ताकत लगाने की अपील की। उन्होंने हेमंत सरकार की योजनाओं और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी श्री ठाकुर के लिए तीर-धनुष के चुनाव चिन्ह पर भारी बहुमत से वोट करने की अपील की।
महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि विकास कार्यों में पिछड़ने के कारण भाजपा निराश है और चुनाव के वक्त साम्प्रदायिक मुद्दे उठाकर वोट मांग रही है। गांवों में भाजपा नेताओं का विरोध बढ़ रहा है और कई पुराने भाजपाई पार्टी छोड़ रहे हैं। बैठक में महागठबंधन के नेताओं ने अपने प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबेदुल्लाह हक अंसारी, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्रनाथ तिवारी, झामुमो जिला सचिव मनोज ठाकुर समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।