
मेराल। दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए मेराल पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च का आयोजन किया। यह मार्च थाना परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड, डंडई रोड, रेलवे स्टेशन रोड और मेराल बाजार से गुजरता हुआ पुनः थाना गेट पर समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी विष्णुकांत ने किया, जिसमें वीडियो जागो महतो भी शामिल हुए।
वीडियो जागो महतो ने इस अवसर पर लोगों से दशहरा त्योहार को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाने की अपील की। वहीं, थाना प्रभारी विष्णुकांत ने चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान अशांति फैलाने, हुड़दंग मचाने, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मुखिया रामसागर महतो, एएसआई आशीर्वाद महतो, एन. पांडे, और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।