Location: Manjhiaon
: अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा शनिवार को मझिआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरिक्षण किया गया।जिसमें प्रखंड एवं अंचल से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलपदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया।जिसमें प्रखंड में अबुआ आवास के लाभुकों को स- समय उनके खाता में राशि भेजने,आवास विहिन एवं जरूरत मंद लोगों को आवास देने सहित प्रखंड में चल रहे अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दी गई, वही अंचल कार्यालय से संबंधित जमीन एवं औनलाईन से संबंधित कई दिशा निर्देश दी गई।वही प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पेय जल,बिजली की समस्या एवं ब्लौक का चारदिवारी संबंधित समस्याओं से अवगत अनुमंडल पदाधिकारी को कराया गया ।इसके बाद एसडीओ के द्वारा शिकायत के आलोक में नीलम देवी पति अनिल दुबे का अबुआ आवास की जांच प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत के आच्छो डीह गांव में किया गया,इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अबुआ आवास की
जांच की गई जिसमें प्रथम दृष्टया शिकायत के आलोक के अनुसार जांच में तत्काल वैसा कुछ नहीं पाया गया,लाभुक का कच्चा मकान पाया गया ,बहरहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक,अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार उपस्थित थे।