ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर हमें परेशान किया गया: मुख्यमंत्री

Location: Garhwa

गढ़वा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज गढ़वा जिला मुख्यालय में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें ईडी और सीबीआई के जरिए बेवजह परेशान किया गया और जेल भेजा गया, लेकिन राज्य में उनके काम को कोई रोक नहीं सकता। मुख्यमंत्री ने कहा, “जब तक हमारा काम पूरा नहीं होता, तब तक हमें कोई नहीं रोक सकता।”

झारखंड के इतिहास में पहली बार संवैधानिक ताकतों का गलत इस्तेमाल करके चुनाव समय से पहले कराए गए, जो चिंता का विषय है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने किसानों की आय दोगुनी करने और एमएसपी बढ़ाने का वादा किया था, जो सिर्फ एक जुमला साबित हुआ।

जनता के लिए की गई योजनाओं का जिक्र
मुख्यमंत्री ने झारखंड के विकास के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने 200 यूनिट तक बिजली को मुफ्त कर दिया है, चाहे शहर हो या गांव। साथ ही, लाखों रुपए का बकाया बिजली बिल भी माफ किया गया है।” उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए ‘मैय्या समान योजना’ का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में दिसंबर से 2,500 रुपए प्रति माह जमा किए जाएंगे।

भाजपा पर आरोप
सोरेन ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा के लोगों ने 15 लाख रुपए खाते में डालने का वादा किया था, क्या आपके खाते में पैसे आए?” उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम और अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर समाज में फूट डालने की कोशिश कर रही है, जो उनकी नीति का हिस्सा है।

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का संबोधन
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस बार उनकी दाल नहीं गलेगी।” उन्होंने अपने कार्यकाल में गढ़वा क्षेत्र में विकास कार्यों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास किया गया है।

सभा के दौरान बड़ी संख्या में बसपा और भाजपा छोड़कर सैकड़ों लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की, जिनमें प्रमुख नामों में बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, सुरेश कुमार गुप्ता, हरे कृष्णा मेहता, संजय विश्वकर्मा और दीपक मनोज शामिल थे।

विशेष जुलूस और नामांकन
नामांकन से पहले, भारी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और समर्थक राम साहू उच्च विद्यालय के निकट एकत्रित हुए, जहां से खुली जीप पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।

विकास पुरुष के समर्थन उमड़ा जन सैलाब

: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नामांकन में सोमवार को जनसैलाब उमड़ पड़ी। करीब 50 हजार लोग मंत्री के नामांकन रैली में शामिल हुए। लोगों की सैलाब इतनी उमड़ी कि पूरा शहर दिनभर अस्त व्यस्त रहा। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूटते रहे। रैली इतनी लंबी थी कि मझिआव मोड़ से लेकर टाउन हॉल तक पूरा शहर भीड़ से पटा रहा। इसके साथ ही रैली में शामिल काफी संख्या में लोग विभिन्न क्षेत्रों में भीड़ के कारण फंसे रहे। रैली में उमड़ी जन सैलाब ने यह बता दिया कि गढ़वा की जनता विकास पुरुष के साथ है। वह हर हाल में क्षेत्र का विकास करने वाले को ही चुनेगी।
नामांकन के लिए निकलने से पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने मां गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंत्री रामसाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में पहुंचे। वहां सुबह से ही गढ़वा, मेराल, डंडा, रंका, रमकंडा, चिनियां आदि प्रखंडों से कार्यकर्ताओं की महाजुटान शुरू हो गई थी। रामासाहू स्टेडियम से मंत्री श्री ठाकुर खुली जिप में सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ रैली के शक्ल में मझिआव मोड़, मेन रोड, रंका मोड़, चिनियां मोड़, टाउन हॉल होते हुए नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। वहां नामांकन के बाद मंत्री श्री ठाकुर सीधे गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में सभा स्थल पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री एवं मंत्री श्री ठाकुर ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। नामांकन में शामिल होने के लिए सुबह से ही चिनियां रोड, रंका रोड, शाहपुर रोड, मंझिआव रोड, मेराल रोड में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बाजार समिति के सामने स्थित कर्बला का मैदान गाड़ियों से पूरी तरह से पट चुका था। साथ ही फॉरेस्ट कॉलोनी का मैदान सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन एवं लोगों की भीड़ लगी रही। नामांकन रैली में उमड़ी जन सैलाब देख कर जगह-जगह लोग यही चर्चा करते रहे कि रैली में आज तक ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी।

झामुमो-कांग्रेस में था उत्साह, राजद रहा नदारत

गढ़वा विधानसभा सीट की लड़ाई की परिदृश्य इस बार थोड़ा बदली हुई दिख रही है। इस बार झामुमो-कांग्रेस के पुराने साथी राजद विदक गई है। मंच पर राजद के एक भी नेता नहीं दिखे। इस बार मिथिलेश ठाकुर झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरे हैं। यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील माना जाता है। लिहाजा चुनाव में कड़ी टक्कर होना स्वाभाविक है।

विकास और जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध

मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन के बाद कहा कि वह क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपार समर्थन देने के लिए उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद देगी। एक बार फिर से वह क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    भाजपा की सबसे बड़ी हार, आजसू ने डुबाई लुटिया, जयराम ने बिगाड़ा खेल, ईसाई-मुस्लिम गठजोड़ रहा कारगर

    भाजपा की सबसे बड़ी हार, आजसू ने डुबाई लुटिया, जयराम ने बिगाड़ा खेल, ईसाई-मुस्लिम गठजोड़ रहा कारगर

    मंईयां सम्मान सहित मुफ्त की योजनाओं ने हेमंत सोरेन सरकार की कराई शानदार वापसी, इंडिया की आंधी में उड़ गया एनडीए

    मंईयां सम्मान सहित मुफ्त की योजनाओं ने हेमंत सोरेन सरकार की कराई शानदार वापसी, इंडिया की आंधी में उड़ गया एनडीए

    विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार

    विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार

    गढ़वा में भ्रष्टाचार और माफियागिरी पर कसेगा शिकंजा: सत्येंद्र नाथ तिवारी

    गढ़वा में भ्रष्टाचार और माफियागिरी पर कसेगा शिकंजा: सत्येंद्र नाथ तिवारी

    झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव की जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

    झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव की जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

    राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह की जीत पर जश्न, आतिशबाजी और मिठाई वितरण

    राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह की जीत पर जश्न, आतिशबाजी और मिठाई वितरण