आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने मनाया विश्व एड्स दिवस
गढ़वा के टंडवा स्थित राधा पार्वती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रविवार को आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि सिंह ने कहा कि एड्स के उन्मूलन के लिए जन जागरूकता, हीन भावना समाप्त करना, और सुरक्षात्मक उपाय अपनाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण रक्त, वीर्य और मां के दूध जैसे माध्यमों से फैलता है। इससे बचाव के लिए दूषित सुई के उपयोग से बचने और मां से बच्चों में एचआईवी संचरण रोकने जैसे कदम उठाने की आवश्यकता है।
डॉ. पातंजली केशरी ने कहा कि विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा, “एड्स ग्रसित मरीज का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। बचाव ही इसका इलाज है। सही देखभाल और जानकारी ही समाधान है।”
डॉ. मनोज दास ने बताया कि एचआईवी मानव इम्यून सिस्टम पर हमला करता है, जिससे मरीज अन्य बीमारियों का शिकार हो जाता है। उन्होंने यौन संबंधों में सुरक्षा अपनाने और समय-समय पर एचआईवी परीक्षण कराने पर जोर दिया।
ओबीसी जिला अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा कि भारत एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के प्रयासों से एचआईवी मरीजों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने सभी से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. सत्येंद्र सोनी, डॉ. आदित्य प्रकाश, अब्दुल मन्नान, डॉ. इश्तियाक राजा, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भी बड़ी भागीदारी देखी गई।
संदेश: जागरूक रहें, एचआईवी से बचाव करें, और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।