Location: Ramana
रमना: भागोडीह निवासी दिवंगत शिक्षक बनारसी मेहता की चौथी बरसी पर उनके शिक्षक पुत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय मेहता ने 150 असहायों के बीच कंबल वितरित किया।
अजय मेहता ने जरूरतमंदों को कंबल भेंट करते हुए कहा कि समाज में असहायों की सेवा के लिए सभी के पास अवसर होते हैं, जरूरत है केवल उनका सही उपयोग करने की। उन्होंने समाज के संपन्न वर्ग से अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें।
इस अवसर पर रामधारी भूईया, हरिहर मेहता, कुलदीप मेहता, विनोद चौधरी समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।