Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत के धंगरडीहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित सहायक शिक्षक शेख तौहीद द्वारा बुधवार के सुबह विद्यालय में प्रार्थना के दौरान बच्चो को सरस्वती वंदना करने से रोकने तथा साउंड सिस्टम तोड़े जाने से मामला सांप्रदायिक रंग ले लिया।
इस दौरान शेख तौहीद के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकों में काफी नोंक झोंक भी हुआ। विद्यालय में सरस्वती वंदना रोक जाने की सूचना पर बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने विद्यालय पहुंचकर उक्त शिक्षक के प्रति आक्रोश जताया तथा समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर उक्त शिक्षक को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करने लगे। उधर किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एएसआई नारायण यादव पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे तथा उक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना लाया।
जहां पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार यादव और बजरंग दल के द्वारा उक्त शिक्षक पर विद्यालय में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कारवाई के लिए आवेदन दिया गया।जिसपर थाना प्रभारी ने आवेदन के आलोक में वरीय पदाधिकारी को पत्राचार करने की बात कही।
क्या है, मामला
जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय धंगरडीहा में बुधवार के सुबह प्रार्थना के बाद बच्चे सरस्वती वंदना कर रहे थे, तभी विद्यालय के ही सहायक शिक्षक शेख तौहीद बच्चो से कहा कि मेरे रहते इस विद्यालय में सरस्वती वंदना तो क्या कोई भी हिंदू देवी देवताओं का पूजा पाठ नही होगा, जब बच्चे नही माने तो उक्त शिक्षक ने सरकारी साउंड सिस्टम को पटक दिया। यह देख विद्यालय के ही सहयोगी शिक्षक निशीथ यादव ने उन्हें ये सब करने से रोकना चाहा तो शिक्षक शेख तौहीद उनसे धक्का मुक्की करते हुए अल्ला हू अकबर, नारे तकबीर जैसे धार्मिक उद्वघोष करने लगे। मामले को बढ़ता देख विद्यालय के एचएम द्वारा इसकी सूचना बीईईओ तथा स्थानीय थाने को दी।
उक्त शिक्षक द्वारा पूर्व में भी किया है, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने कि कोशिश
मालूम हो कि बीते 2017 में पुलवामा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों का जश्न मनाने का आरोप शिक्षक शेख तौहीद के उपर लगा था, उस समय उक्त शिक्षक द्वारा शहीद जवानों को लेकर आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए विद्यालय में बच्चों के बीच मिठाईयां भी बांटी थी। मामला तूल पकड़ने पर काफी हो हंगामा होने के बाद भी उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कोई विभागीय कार्रवाई नही किया गया था, साथ ही विद्यालय में प्रायः छात्र छात्राओं को प्रार्थना एवं सरस्वती वंदना करने से रोकने तथा विद्यालय में सरस्वती पूजा का विरोध करते रहे है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमकुमार यादव,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छवि कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष सुशीला देवी ने शिक्षक शेख तौहीद पर विद्यालय में धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई मर्तबा विद्यालय में इनके द्वारा ऐसे कार्य किया गया,जिसमें प्रशासनिक तथा समाजिक पंचायत के तहत मामला शांत कराया गया,लेकिन शिक्षक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहें हैं।