गढ़वा। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति (डीपीएससीसी) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 में मेराल प्रखंड के एस.डी. मेमोरियल एकेडमी के छात्र साहिल राजा ने 72 अंक हासिल कर प्रखंड टॉपर का खिताब हासिल किया। साहिल राजा, जो कक्षा 4 के छात्र हैं, मैनुद्दीन अंसारी के पुत्र हैं।
प्रतिभा खोज परीक्षा, जो कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है, जिले भर में छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा और उनकी प्रतिभा निखारने का एक मंच है। इस वर्ष 20वीं जिला स्तरीय परीक्षा में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेराल प्रखंड के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी इसमें हिस्सा लिया, लेकिन साहिल ने अपनी शानदार उपलब्धि से ब्लॉक का मान बढ़ाया।
सम्मान समारोह का आयोजन
सोमवार को एस.डी. मेमोरियल एकेडमी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने साहिल को डीपीएससीसी द्वारा प्रदत्त मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान अन्य विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया गया।
निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करना है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो और वे उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
समारोह में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार, शिक्षक अमरेंद्र कुमार मिश्र, जयप्रकाश पांडे, मृत्युंजय पांडे, रामजीत शाह, गौतम कुमार, अजय कुमार सिंह, देव कीर्ति टोप्पो, अनिमा कुजूर, मीना केरकेट्टा, निशा सिंह, नसरीन सहित कई विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।
साहिल की इस उपलब्धि ने न केवल उसके विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है।