Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को गढ़वा डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा ने पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा बैठक की जिसमे प्रखंड कर्मी के साथ साथ सभी पंचायत के मुखिया सामिल रहे ।
बैठक में मुख्य रूप से संचालित प्रधान मंत्री आवास , अबूआ आवास ,मनरेगा योजनाओं की किए कार्य का विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई जिसमे कुछ योजनाओं में धीमी गति पर असंतोष जताया और संबंधित विभाग के लोगों को एक सप्ताह में कार्य को प्रगति पर लाने का निर्देश दिया ।बैठक के पश्चात् मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर मिश्रा ने बताया की अभी सरकार के निर्देसा अनुसार चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की जा रही है जिसमे पूर्व के सभी लंबित योजना को पूर्ण करने के बाद अगले नए योजना की क्रियावन में तेजी लाया जा सके ।
क्षेत्र में पानी की समस्या पर हो रहे नलजल योजना में सुस्ती के बारे में पूछे जाने पर बताया की पीऐचड़ी विभाग इस पर अपना संबंधित एजेंसी से कार्य कर रही है । ऐसे जहां पानी की जायदा समस्या है उन जगहों पर 15 वें वित से हैंड पम्प को मरमती कार्य के लिए वीडियो को बोल दिया गया है जहां पानी की जायदा समस्या हो वैसे जगहों पर टैंकर से पानी मुहैया कराने को बोल दिया गया है ।
डीडीसी से झगड़ा खांड के समाज सेवी नित्या नंद पाठक ने आवेदन देकर क्षेत्र में पानी की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए जलनल योजना में तेजी लाने और हैंड पंप की मरम्मति करने की मांग किया जिस पर मिश्रा ने वीडियो को संबंधित मामले में जांच करने का आदेस दिया ।इस मौके पर वीडियो नंद जी राम ,बीपीओ दयानंद प्रजापति सभी पंचायत के पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक ,मुखिया उप मुखिया उपस्थित ।