मेराल: प्रखंड के बाना गांव के किताबार टोला निवासी पर्वतीया देवी पंचायत सचिव के लापरवाही के कारण ढाई माह से पेंशन के लिए दर-दर भटक रही है जिसका शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है पर्वतीया देवी के कागजात के अनुसार 53 वर्ष उम्र हो गया है जबकि मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50 वर्ष उम्र निर्धारित किया गया है पर्वतीया देवी पेंशन को लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट पर बुधवार को सोई हुई थी इसी दौरान उससे पूछने पर बताया कि ढाई महीना पहले पंचायत सचिव स्नेहा कुमारी को पेंशन कराने के लिए आवेदन फॉर्म दिए है लेकिन अभी तक मेरा पेंशन स्वीकृत नहीं हो सका है इस संबंध में पंचायत सचिव स्नेहा कुमारी से कई बार संपर्क किया उनके द्वारा हमेशा टालमटोल किया गया जिससे अभी तक मेरा पेंशन नहीं हो सका है निराश होकर कई बार प्रखंड कार्यालय का भी चक्कर लगाए लेकिन यहां भी मेरा सुनने वाला कोई नहीं है पंचायत सचिव से फोन के माध्यम से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसका शिकायत कई बार प्रखंड कार्यालय में वीडियो से बताने का प्रयास किया लेकिन वीडियो से मुलाकात नहीं हो सका, पंचायत के मुखिया गौरी देवी से मिले लेकिन वह भी पेंशन होने का झूठा संतुष्टि दिलाती रही। पर्वतीय देवी प्रखंड कार्यालय से निराश होकर घर लौट गई।