कांग्रेस में खलबली, मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं कई विधायक, अनूप सिंह को नहीं मिला वफादारी का इनाम

Location: रांची

रांचीः हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से पूर्व की तरह चार मंत्री शामिल किए गए हैं. मंत्री बनने की दौड़ में कांग्रेस के कई सीनियर सहित आठ-दस विधायक शामिल थे. सबने दिल्ली की खूब दौड़ लगाई. आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाई. जमकर पैरवी की. जिन चार विधायकों की किस्मत खुली और मंत्री बने वे तो खुश हैं. लेकिन मंत्री बनने से वंचित रह गए अधिकांश विधायक नाराज हैं. नाराज विधायक अलग-अलग तरीके से अपनी बातें रख रहे हैं. 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल विस्तार के दिन कई विधायक राजभवन नहीं पहुंचे थे. कांग्रेस नेतृत्व नाराज विधायकों से संपर्क कर उनको मनाने में लगा हुआ है. उनको अलग-अलग जिम्मेदारी देने का भरोसा दिया जा रहा है.
   कांग्रेस विधायकों में सबसे अधिक नाराजगी राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनाए जाने को लेकर है. इस संबंध में विधायकों का कहना है कि राधाकृष्ण किशोर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दौरान दूसरे दल से कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें छतरपुर से उम्मीदवार बनाया गया. चुनाव जीते और तुरंत सरकार में नंबर दो की हैसियत से मंत्री बन गए. किशोर को दलित कोटे से मंत्री बनाया गया है. जबकि पार्टी में दूसरे दलित विधायक भी थे. सुरेश बैठा ने कांके जैसी कठिन सीट पर जीत दिलाई. 35 साल बाद यह सीट कांग्रेस को मिली है. लेकिन सुरेश बैठा जैसे पुराने नेता को दरकिनार कर दिया गया. नए पर भरोसा जताया गया.
खिजरी विधायक राजेश कच्छप के बयान पर गौर करने की जरूरत है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अयातित नेता मौसम वैज्ञानिक की तरह होते हैं. पार्टी में आते ही सबकुछ हासिल कर लेते हैं. पार्टी को पुराने नेताओं पर भरोसा करना चाहिए. कच्छप का बयान महत्वपूर्ण है. कई वरीय विधायकों के बदले शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाए जाने से भी विधायक नाराज है. ईसाई समुदाय से कांग्रेस के पास दो-तीन सीनियर विधायक थे. लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की अपनी बेटी को मंत्री बनवाने में सफल रहे.
बन्ना गुप्ता के चुनाव हारने के बाद ओबीसी कोटे से सीनियर विधायक प्रदीप यादव के मंत्री बनने की संभावन थी. प्रदीप यादव ने खूब जोर भी लगाया. लेकिन मंत्री नहीं बन सके. प्रदीप यादव को विधायक दल का नेता बनाकर संतुष्ट करने की तैयारी है. डा. रामेश्वर उरांव भी इस बार ड्राप कर दिए गए.
बेरमो विधायक अनूप सिंह की दावेदारी इस बार मजबूत मानी जा रही थी. अंत तक अनूप सिंह रेस में बताए जा रहे थे. पर चार मंत्रियों की सूची जब सामने आई तब अनूप सिंह का नाम नहीं था. हेमंत सोरेन की सरकार पार्ट वन को जब गिराने की साजिश रची गई थी, तो इस साजिश का भंडाफोड़ अनूप  सिंह ने ही किया था. अनूप सिंह ने यदि समय रहते साजिश का खुलासा नहीं किया होता तो संभव था हेमंत सोरेन की सरकार गिर जाती. अनूप सिंह ने कोलकता कैश कांड में पकड़े गए कांग्रेस विधायकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. खुलासा करने के कारण अनूप सिंह के घर पर छापेमारी भी हुई थी.

संभावना थी कि अनूप सिंह को इस बार वफादारी का इनाम मिलेगा और मंत्री बनेंगे. अनूप सिंह बेरमो से जयराम महतो व भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय को हराकर आए हैं. जयराम महतो की बड़ी चुनौती उनके सामने थी, फिर भी वह करीब 30 हजार मतों के बड़े अंतर से जीते. अगड़ी जाति के कोटे से भी उनका नाम चल रहा था. लेकिन बात नहीं बनी. दीपिका पांडेय सिंह का चयन भी महिला व ओबीसी कोटे से ही मंत्री के लिए हुआ है. जब कांग्रेस से अनूप सिंह का नाम कटा तो संभावना थी कि भवनथपुर से झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव अगड़ी जाति से मंत्री हो सकते हैं. लेकिन अंतिम समय में देव का नाम भी कट गया. इस तरह झारखंड कैबिनेट के इतिहास में पहली बार अगड़ी जाति से कोई मंत्री नहीं है. रामगढ़ विधायक ममता देवी भी ओबीसी व महिला कोटे से मंत्री बनने को लेकर पैरवी कर रही थीं. अब कांग्रेस विधायकों की नाराजगी क्या गुल खिलाएगी भविष्य में इस पर सबकी नजर रहेगी. लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस के अंदरखाने सबकुछ ठीकठाक नहीं है.
इधर राजद में भी संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाए जाने से सुरेश पासवान और संजय कुमार सिंह यादव नाराज बताए जा रहे हैं . सुरेश पासवान ने तो अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन नहीं करने की अपील तक कर दी है.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sunil Singh

    Sunil Singh is Reporter at Aapki khabar from Ranchi, Jharkhand.

    News You may have Missed

    आपसी विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक, इलाज के बाद घर भेजी गई

    आपसी विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक, इलाज के बाद घर भेजी गई

    भवनाथपुर में बारातियों से भरी पिकअप वैन पेड़ से टकराई, 8 नाबालिग घायल—चार की हालत गंभीर

    भवनाथपुर में बारातियों से भरी पिकअप वैन पेड़ से टकराई, 8 नाबालिग घायल—चार की हालत गंभीर

    सगमा में मूसलधार बारिश से गर्मी से राहत, लेकिन गरमा फसल पर खतरा—किसानों में बढ़ी चिंता

    बरडीहा थाना का निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश

    बरडीहा थाना का निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश

    महज 40रु शराब के भुगतान को लेकर गढ़वा में सन्नी पर चली थी गोली, हथियार के साथ चार गिरफ्तार

    महज 40रु शराब के  भुगतान को लेकर गढ़वा में सन्नी पर चली थी गोली, हथियार के साथ चार गिरफ्तार
    error: Content is protected !!