मझिआंव: प्रतिनिधि:छट्ठ महा पर्व के महज एक दो दिन ही बचा है , जिससे मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में सभी छट्ठ घाटों का साफ सफाई युद्ध स्तर पर जारी है।नगर पंचायत क्षेत्र के कोयल नदी के तट पर स्थित मेला छट्ठ घाट,पानी टंकी छट्ठ घाट, राधा कृष्ण मंदिर छठ घाट, बैलगाड़ी छठ घाटों पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा साफ सफाई कराई जा रही है।इस सफाई अभियान में छठ पूजा समिति अध्यक्ष चंदन कमलापुरी,मारुति नंदन सोनी,निरज कमलापुरी,दीपक राज ,गुड्डू साव , पप्पू जायसवाल, टुकु कमलापुरी, वीर वीरेंद्र कुमार, संजय कमलापुरी, दीपक कमलापुरी, राजेंद्र चंद्रवंशी सनी चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में कमेटी के युवक का कार्य सराहनीय है।वही प्रखंड क्षेत्र के मोरबे कोयल नदी तट पर स्थित सूर्य मंदीर की भी रंगाई-पुताई तथा आसपास साफ-सफाई एक सप्ताह से जारी है । जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी राजु कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से मजदूरों को लगाया गया है तथा स्वयं भी दिन रात लगकर भगवान भुवन भास्कर की मंदिर को रंगाई- पुताई कराई जा रही है तथा आसपास सफाई भी कराई जा रही है, ताकि छट्ठ व्रती को व्रत करने में कोई कठिनाई न हो सके।