Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर रविवार को शिव पहाड़ी गुफा मंदिर अंतर्गत संरक्षक बबन साह के अध्यक्ष्ता में बैठक किया गया ।बैठक में निर्लय लिया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 12.08.2024 यानी चौथा सोमवारी को कावड़ यात्रा निकला जाएगा। जो कि केतार प्रखंड़ के संगम स्थल ढढरा पांडा नदी से सुबह 07 बजे जल उठाकर भगवानी घाटी मार्ग होते हुए कर्पूरी चौक भवनाथपुर होकर दुल्हर के रास्ते शिव पहाड़ी गुफा में जलाभिषेक किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रुपए उपस्थित लोगों में
मंदिर कमेटी संरक्षक- सुरेश ठाकुर, जे.के तिवारी सर, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता,महेंद्र पासवान, संजय राय भट्ट सर।
अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अरूण साह, सचिव रामविजय साह, कोषाध्यक्ष लालबहादुर साह, बजरंग दल से नीतीश गुप्ता, वेद प्रकाश आर्य।
मंदिर कार्य समिति सदस्य, संजय साह, ओमप्रकाश आर्या, सोहन साह, सुधीर गुप्ता, रामप्रकाश साव, गायक सुदीप गुप्ता ,अनील प्यारे, जयप्रकाश, लालबिहारी राम, लक्ष्मी साह, पपन कुमार, लालमणि कुमार, छोटेलाल कुमार,दीपक पासवान के साथ अन्य सभी सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।