भवनाथपुर विधान सभा के बसपा के संभावित विधायक प्रत्यासी पंकज चौबे ने डंडई थाना के हाजत में हुई बच्चा भुइंया की मौत पर गहरा दुख वेयक्त करते हुए कहा की पुलिस के बर्बरता से हुई पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है जिसे पुलिस ने आत्महत्या का रूप दिया है ।इसके बाद भी जी नही भरा तो घटना का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर अंशु गैस और हवाई फायर किया गया ।साथ ही इस घटना को लेकर कुछ नामित और सैकडो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दहसत का माहौल बनाया गया है।
ताकि इस मामले को दबाया जा सके । हद की बात है की पुलिस ने मृतक के शव को उसके परिजन के साथ डरा धमका कर 12 बजे रात्रि में शव को अन्ना फानन में जलाया गया जिसमे डीजल और टायर का प्रयोग किया गया जो मानवता को भी शर्म सार करने जैसी घटना है ।
इस घटना को लेकर देस के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले स्थानीय दो पत्रकारों को थाने में निर्ममता के साथ हुई पिटाई पुलिस के चरित्र को प्रदर्शित करती है की पुलिस कितनी बड़ी जिमेवारी के साथ समाज की सुरक्षा कर रही है ।कहा की मैं सरकार से मांग करता हूं की दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध करवाई करते हुए पीड़ित परिवार को पचास लाख नगद और एक सदस्य को सरकारी नोकरी का लिखित आश्वासन दे अन्यथा बसपा पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।