Location: Garhwa
गढ़वा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है, जब पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा और गढ़वा विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र साव समेत दो दर्जन से अधिक नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गए। सभी ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण की, जहां मुख्यमंत्री ने उन्हें माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “झामुमो केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि झारखंड के हक और सम्मान के लिए एक आंदोलन है। आपके समर्थन से यह संघर्ष और मजबूत होगा, और हम झारखंड के विकास और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ाएंगे।”
इस मौके पर गढ़वा विधायक और राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भी इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि इनकी उपस्थिति से झामुमो को और मजबूती मिलेगी। पार्टी को इनकी नेतृत्व क्षमता का लाभ मिलेगा, जो गढ़वा के विकास में भी सहायक होगा।