Location: Garhwa

गढ़वा कर के टंडवा मोहल्ले में पुरनचंद चौक के निकट राजा टायर दुकान में आज दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक आग लग गई।आग इतनी भयावह है की देखते हि देखते पूरे दुकान को आगोश में ले ली इस घटना से अफरा तफरी मची हुई है । संजोग है कि जिस समय आग लगी उस समय बूंदाबांदी वर्षा हो रही थी ।बावजूद इसके समाचार दिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकाह। दमकल विभाग को सूचना दे दी गई है डिटेल खबर थोड़ी देर बाद