रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर रांची पहुंच गए हैं। वह रांची एयरपोर्ट पर हैं । जमशेदपुर में कल रात से ही हो रही भारी बारिश के कारण वह अभी रांची में ही रुके हुए हैं। उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। जमशेदपुर में रोड शो स्थगित कर दिया गया है । साथ ही टाटानगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भी वह शामिल नहीं हो पाएंगे। रांची एयरपोर्ट से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह छह बंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे । वह अन्य कार्यक्रमों का शिलान्यास उद्घाटन करेंगे। यदि जमशेदपुर में बारिश रुकी और वहां प्रशासन की ओर से आने का संकेत मिलेगा तो मोदी जमशेदपुर जाएंगे नहीं तो रांची से ही सभा को भी संबोधित कर सकते हैं । अब सब कुछ मौसम पर निर्भर कर रहा है।जमशेदपुर में मोदी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंच गए हैं। लेकिन बारिश के कारण पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। पार्टी के कई बड़े नेता और मंत्री जमशेदपुर में ही हैं।