ब्रेकिंग न्यूज़: चिनिया के चपकली के नवानगर में सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन बच्चों की हुई मौत

Location: Garhwa

चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव के नवानगर टोले में गुरुवार की रात्रि उस समय कोहराम मच गया जब एक साथ चार बच्चों को करैत सांप ने डस लिया सांप डसने के बाद रात्रि लगभग 1:00 बजे झाडफूंक के लीए गांव के बगल में ही ले गए जहा दो बच्चों की मौत झाड़ फूंक के दौरान हो गई जब कि दो बच्चे के घायल अवस्था में अन्यत्र झाडफूंक के लिए ही ले जा रहे थे तभी इसमें एक और बच्चे की रास्ते में मौत हो गई तथा एक बच्चे का इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में चल रहा है

जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें पन्नालाल कोरवा 15 वर्ष पिता बंधु कोरवा कंचन कुमारी 8 वर्ष पिता स्वर्गीय रामलाल कोरवा दोनों चपकली के नवानगर निवासी हैं जबकि बेगी कुमारी 9 वर्ष सूरज देव कोरवा परासपानी धुरकी थाना क्षेत्र के थी जो अपने नानी के घर रह रही थी की मौत हो गई है वहीं घायल बच्चा राखी कुमारी पिता रामलाल कोरवा सदर अस्पताल में है बताते चलें कि यह सभी बच्चे एक ही परिवार के थे तथा जंगली हाथी के डर से सभी 8-10 बच्चे एक ही खपरैल रूम में सोए हुए थे तभी जमीन पर जो बच्चे सोए थे उनको करैत सांप ने डांस लिया जिससे तीन बच्चों की मौत हो गए बताते चले की मृत कंचन कुमारी पिता स्वर्गीय रामलाल कोरवा की मां भी पिछले 20 दिन पूर्व स्कूल के छत से गिरने के बाद मौत हो गई थी तथा उसके पिता की एक वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक इस कदर है कि रात होते ही लोग अपने-अपने सुरक्षित स्थान में सोना चाहते हैं कई लोग तो गांव के जंगली हाथियों की डर से स्कूल के छत पर सोते हैं जबकि कई लोग बड़े घर में एक जगह जमा होकर सोते हैं ताकि हाथियों से बचा जा सके इसी का परिणाम हुआ कि लोग सभी बच्चे अपने घर में ना सोकर अपने दादा के घर में जमीन पर ही सोए हुए थे जिससे उनको सांप डंस लिया उधर घटना से गांव में कोहराम मच गया है घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवपूजन तिवारी अंचलाधिकारी उमेश्वर यादव पीड़ितों के घर पहुंचे तथा दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को तत्काल ₹15000 दिए तथा राशन व अन्य सुविधाएं देने की बात कही तथा सरकार द्वारा सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिलाने की बात कही तथा सभी लोगों के आवास मुहैया कराने की बात कही उधर झामुमो के नेता तथा समाजसेवी मोहम्मद फरीद व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर गुप्ता मौके स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की तथा मोहम्मद फरीद द्वारा दोनों पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की तथा उन्होंने कहा कि हम स्थानीय विधायक सह मंत्री से मिलकर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करवाने की कोशिश की जाएगी बताते चलें कि उसे टोला में आदिम जनजाति कोरबा समुदाय के लगभग 25 घर की बस्ती है उसे परिवार के सदस्यों के आज तक कभी आवास नहीं मिला है खपरैल घर में प्लास्टिक लगाकर रहने को विवस है तथा अभी तक उस परिवार के लोगों को पेंशन से नहीं जोड़ा गया है वंचित है आने जाना है का रास्ता भी नहीं है

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Deepak Prasad

Location: Chiniya Deepak Prasad is reporter at आपकी खबर News from Chiniya

News You may have Missed

गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप

भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप
error: Content is protected !!