बरामद नरकंकाल :एक सप्ताह से घर से गायब थी महिला, बेटी ने महिला के पुरुष मित्र पर लगाइ हत्या करने का आरोप

Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसानी पंचायत के भुइयां भंवरिया टोला स्थित अकेलवा दामर जंगल में एक महिला का कंकाल मिलने से क्षेत्र में क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उक्त महिला पिछले सात दिनों से अपने घर से लापता थी। मृत महिला की पहचान भुइंया भंवरिया टोला निवासी सकेंद्र भुइंया की 40 वर्षीया पत्नी सुमीत्री देवी के रूप में हुई। इसकी पुष्टि मृतका की बेटी मीरा देवी ने अपनी मां की साड़ी और पैर की गोदना से की। उधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई प्रदीप उरांव, एएसआई नारायण प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा करने के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेजवाया। जंगल में महिला की कंकाल होने जानकारी उस समय लगी जब शनिवार के शाम कुछ बच्चे अकेलवा दामर के जंगल की तरफ खुखड़ी खोजने गये तो झाड़ी से बदबू उठने पर बच्चो ने आकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। रविवार के सुबह जब ग्रामीण अकेलवा दामर के जंगल के उस जगह पर पहुंचे तो एक महिला का क्षत विक्षत कंकाल देख इसकी सूचना पंचायत के मुखिया पति राजेश्वर पासवान तथा भवनाथपुर पुलिस को दी। ग्रामीणों ने महिला का बीते 5 अगस्त के रात में ही गला घोटकर हत्या कर दिए जाने की आशंका जताते हुए कहा कि पिछले सात दिनों से शव सुनसान जंगल में पड़े होने से जंगली जानवर या कुत्ते शव को नोंचकर खा गए होंगे।

मृतका के बेटी ने लगाई हत्या का आरोप
मृतका के बेटी मीरा देवी ने पुलिस को बताई कि श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के राजापहाड़ी स्थित विशुनपुर के रहने वाला लेदू खां और मेरी मां सुमीत्री के बीच अच्छा तालमेल था, इसलिए उसका मेरे घर आना जाना लगा रहता था। बीते 5 अगस्त के शाम जब मेरी मां घर पर थी, तो लेदू खां अपनी लूना से आया तथा मेरी मां को शराब पिलाने के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित संतु राम के घर ले गया था, देर रात तक जब वह घर नही पहुंची तो मेरे द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद भी मेरी मां नही मिली। उसने आरोप लगाया कि लेदू खां ने ही मेरी मां को जंगल में ले गया और हत्या करने के बाद शव को फेंक कर फरार हो गया है। उसने पुलिस को बताया कि जब मैं लेदू खां के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो बीते सोमवार के रात से ही उसका मोबाईल स्वीच ऑफ बता रहा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pratham Kumar Choubey

    Location: Bhavnathpur Pratham Kumar Choubey is reporter at आपकी खबर News from Bhavnathpur

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

    राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल