Location: रांची
रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दूसरी बार भाजपा व एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए झारखंड आए. मोदी ने बोकारो के चंदनकियारी व गुमला में चुनावी सभा को संबोधित किया. चंदनकियारी में सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने इंडी गठबंधन के दलों पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद जैसे दल ओबीसी, एसटी व एससी के लोगों को अलग-अलग जातियों में बांटना चाहते हैं. आपकी एकता को तोड़ना चाहते हैं. क्योंकि आपकी एकता से इनको परेशानी है. सत्ता से बाहर हो गए हैं. मोदी ने जातियों में बांटने की साजिश से लोगों को सावघान करते हुए नारा दिया, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. इस नारे को मोदी ने दो-तीन बार दोहराया. लोगों से जातियों में नहीं बंटने व एक रहने की अपील की.
यूपी के सीएम योगी ने बंटेगे तो कटेंगे का नारा दिया था. मोदी अब इसी को आगे बढ़ाते हुए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दे रहे हैं. दोनों नारे खूब चर्चा में हैं. भाजपा की ओर से झारखंड विधानसभा चुनाव में यह नारा खूब उछाला जा रहा है.
मोदी ने झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए कार्यों का हिसाब भी दिया. कहा कि यूपीए की सरकार ने 10 साल में झारखंड को 80 हजार करोड़ दिए थे. लेकिन केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद हमने झारखंड के विकास के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं. यह फर्क है यूपीए व एनडीए की सरकार में. मोदी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड का बनाया है इसलिए इसके विकास की जिम्मेदारी भी हमारी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य का और तेजी से विकास होगा.
भ्रष्ट लोगों को पेपर लीक माफिया को जेल में डालकर दिलाएंगे सजा
मोदी ने कहा कि झारखंड में भ्रष्ट सरकार चल रही है. यहां सांसद व मंत्री के घरों से नोटों के पहाड़ मिलते हैं. पेपर लीक व भर्ती माफिया पैदा गए हैं. इन लोगों ने यहां के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है. युवा निराश व हताश हैं. मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्ट लोगों व माफिया को नहीं छोड़ेंगे. सभी को जेल में डालकर सजा दिलाएंगे.
370 को फिर से वापस लाना चाहती है कांग्रेस
मोदी ने जम्मू-कश्मीर की चर्चा करते हुए कहा कि हमने धारा 370 को जमीन में गाड़ दिया है. लेकिन कांग्रेस अपने सहयोगी दल के साथ मिलकर फिर से इसे बहाल करने पर तूली है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा से इसे लागू करने को लेकर प्रस्ताव पारित करा चुकी है. कांग्रेस फिर से वहां आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है. जम्मू-कश्मीर में देश के कितने जवान शहीद हो गए हैं. विधानसभा के अंदर पहली बार बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की शपथ ली गई. यह आपकी ताकत से संभव हो सका है.
मोदी ने कहा- झारखंड में चल रही है बदलवा की आंधी, बन रही है एनडीए की सरकार
मोदी ने भीड़ से रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार के नारे को दोहराया. कहा कि यहां बदलाव की आंधी चल रही है. सभा में उमड़ रही भीड़ यह बता रही है कि झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार बनने वाली है. जनता आशीर्वाद देने को आतूर है. मोदी ने झारखंड भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सबके विकास के लिए अच्छी योजना लेकर आई है. सबका विकास होगा. उन्होंने लोगों ने भाजपा-एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। कहा कि आप ही हमारे लिए मोदी हैं. इसलिए मेरा संदेश घर-घर मोदी बनकर पहुंचा दें. सभा में भाजपा व एनडीए के दस प्रत्य़ाशी मौजूद थे.