गढ़व:भाजपा के पूर्व रंका प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर सोनी और भाजपा नेता रूपेश ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया। सोमवार को गढ़वा विधायक और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इन नेताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री ठाकुर ने सभी को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर शिवशंकर सोनी और रूपेश ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री मिथिलेश ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और कार्यप्रणाली से निराश होकर वे झामुमो में शामिल हुए हैं। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इन नेताओं के पार्टी में आने से झामुमो और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा, “गढ़वा में भाजपा का सफाया होना तय है, और भाजपा के कार्यकर्ता भी अब झामुमो की ओर आ रहे हैं।”
मंत्री ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार की जनहितकारी योजनाओं और गढ़वा में हो रहे विकास कार्यों से जनता संतुष्ट है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करें और यह सुनिश्चित करें कि हर व्यक्ति को उनका लाभ मिले।
कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, रेखा चौबे, दिलीप गुप्ता और आशीष गुप्ता सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।