Location: Garhwa
गढ़वा जिले की चिनियां थाना क्षेत्र के बिलैतीखैर निवासी संतु पासवान 45 वर्ष की मौत शुक्रवार की सुबह बाइक के चपेट में आने से हो गई.
मोटरसाइकिल पर पिंडली गांव निवासी मकसूद अंसारी उसकी मां सहित तीन लोग सवार होकरजा रहा था. इसी दौरान विलैतीखैर पंचायत भवन मोड पर अपने घर के दरवाजा पर खड़ा था इसी बीच मोटरसाइकिल की चालक मकसूद अंसारी ने संतु पासवान को अपनी मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया मोटरसाइकिल काफी तेज गति में होने के कारण उसके घर से कुछ दूर जाकर गिर गया इस दौरान संतु को मोटरसाइकिल से ज्यादा चोट लगी इसे स घायल अवस्था में बेहोश होकर रोड पर ही गिर पड़ा ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर उसे उठाकर इलाज करने के लिए गढ़वा ले जाया जा रहा था मगर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.