Location: Garhwa
पिछले लगभग40 घंटे से गढ़वा शहर में बिजली लगातार गायब रहने से ब्लैकआउट की स्थिति है। लगातार हो रही बारिश से लोग ऐसे ही परेशान है ,ऊपर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों के सामने पीने का पानी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है ।
वैसे भी शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पिछले तीन दिनों से बाधित है, ऊपर से बिजली गायब रहने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सबसे हैरत की बात यह हैकी बिजली विभाग का कंट्रोल रूम, सहायक अभियंता हो अथवा अधीक्षक अभियंता जिससे भी संपर्क करने की कोशिश कर वास्तविक हालात जानने का प्रयास किया गया सभी ने लगातार मोबाइल पर घंटी बजाने के बावजूद बिजली विभाग के कर्मी अथवा अधिकारी कौल तक रिसिभ नही कर रहे है। और तो और बिजली विभाग के नाम पर राजनीति चलाने वाले विधायक प्रतिनिधि नसीबअंसारी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने भि फोन कॉल नहीं उठाया अपुष्ट सूत्रों के अनुसार 133 केवी लाइन रेहला से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित है बिजली विभाग फौल्ट जानेना में अब तक नाकाम साबित हुआ है लिहाजा गढवा शहर के लोग बिजली आपूर्ति के अभाव में पुरी तरह से परेशान है। शायद बिजली विभाग के अधिकारी यह बताने में पूरी तरह से नाकाम है कि कब तक बिजली बहाल होगी इसीलिए मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें खुद अपने आप पर भरोसा नहीं है कि कब तक गढवा को बिजली मिलेगी तो फिर बतायेंगे कैसे?