
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर: सोमवार को भवनाथपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के स्थानांतरण पर एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। पुलिस कर्मियों एवं गणमान्य लोगों ने थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को गुलदस्ता भेंट कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह ने इस मौके पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि विदाई का समय हमेशा भावुक होता है, परंतु नौकरी में स्थानांतरण प्रक्रिया चलती रहती है। गुलाब सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार ने अपने कार्यकाल में अपराध नियंत्रण और घटनाओं के उद्भेदन में सफलता प्राप्त की और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी।
थाना प्रभारी रजनी रंजन ने भी कृष्ण कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक होनहार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। हरिहरपुर ओपी के प्रभारी रहते समय भी उनका सहयोग हमेशा मिलता रहा।
पूर्व थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अपने सात महीने के कार्यकाल के दौरान उन्हें यहां के आम जनता का भरपूर सहयोग मिला, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते।
इस कार्यक्रम में एसआई प्रदीप उरांव, निरंजन शर्मा, दिनेश सिंह, नारायण प्रसाद, मकबूल अंसारी, मुकेश कुमार समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।