Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल ने शनिवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को कैलान के मंगरदह गांव के पास जब्त कर लिया। दोनों ट्रैक्टर के चालकों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। साथ ही, खनन विभाग गढ़वा को पत्राचार कर कार्रवाई की मांग की गई है।
थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बरडीहा से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर कैलान की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने कैलान के मंगरदह गांव के पास ट्रैक्टरों को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, मझिआंव बूढ़ीखांड नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर ट्रैक्टर चोरी-छिपे बरडीहा से कैलान और भवनाथपुर में लाकर ऊंची कीमत पर बेचे जा रहे थे। यह अवैध कारोबार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फैल चुका था, और पुलिस प्रशासन को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं।