भवनाथपुर डीएवी के बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी अव्वल

Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर डीएवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के बच्चे केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल के क्षेत्र में तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं (अनुमण्डल स्तरीय वाद-विवाद , क्विज आदि) में भी विद्यालय का परचम लहरा रहे हैं ।
डीएवी एनुअल स्पोर्टस् 2024 में आयोजित क्लस्टर लेवल ,जोनल लेवल मेंअन्य डीएवी के टीमों को परास्त करते हुए गोल्ड मेडल एवं विजेता की ट्रॉफी प्राप्त कर नेशनल लेवल के गर्ल्स वॉलीबॉल टीम में यहां की छात्राओं ने अपना जगह बनाया है ।साथ ही हैंडबॉल गर्ल्स टीम क्लस्टर लेवल जीत कर स्टेट लेवल में थर्ड पोजिशन लाकर ब्रांच मेडल की हकदार बनी हैं ।वालीबॉल गर्ल्स टीम की कप्तान प्रिया ने बताया की हमारे खेल शिक्षक ए के सिंह सर का कुशल निर्देशन एवं हमारे आदरणीय प्राचार्य महोदयके आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि हम सब प्राप्त कर पाए हैं ।बेस्ट प्लेयर के रूप में चुनी गई पूर्णिमा ने कहा कि हमारे गुरुजनों का एवं हमारे साथियों का ऐसे ही सहयोग बना रहा तो नेशनल भी जीत कर भवनाथपुर डीएवी स्कूल का नाम रोशन करेंगे ।जीत की खुशियों में शराबोर इशिका सिंह ,रश्मि कुमारी ,कशिश सिंह ,वैष्णवी कुमारी चौहान ,सुहानी सिंह ,अनन्या ,खुशी एवं पायल को प्राचार्य महोदय ने गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया ।
वहीं अनुमंडलीय स्तर पर आयोजित स्पीच कंपटीशन में
अलग-अलग समूह में कृष मिश्रा अक्षिता द्विवेदी एवं आरुष दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रमाण पत्र और ट्रॉफी हासिल किया तथा क्विज कंपटीशन के ग्रुप ए में सुधांशु शुक्ला कृष मिश्रा और सुस्मित द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का मेडल व प्रमाण पत्र हासिल किया ।क्विज कंपटीशन में ही ग्रुप डी में फर्स्ट प्राइज माधव माहेश्वरी आरुष दुबे एवं विक्रम सिंह ने प्रमाण पत्र के साथ प्राचार्य महोदय के हाथों से ग्रहण किया ।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों की खुशी , तालिया और बीच-बीच में हिप हिप हुर्रे किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मैं हर संभव प्रयास करने को तैयार हूं । प्राचार्य ने जीते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान कर विद्यालय का मान बढ़ाने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना भी की ।
प्राचार्य ने इस अवसर पर खेल शिक्षक अरुण सिंह एवंअंजलि मेम को भी बधाई व धन्यवाद दिया ।मौके पर बृजेंद्र सिंह, प्रवीण पांडेय ,संजय राय भट्ट , ,सूरज सिंह , गणेश त्रिवेदी एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pratham Kumar Choubey

Location: Bhavnathpur Pratham Kumar Choubey is reporter at आपकी खबर News from Bhavnathpur

News You may have Missed

आसमानी कहर: वज्रपात से पांच बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर 

आसमानी कहर: वज्रपात से पांच बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर 

भवनाथपुर में एक साथ 17 स्थलों पर आयुष्मान आरोग्य शिविर, स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हुए सैकड़ों नागरिक

भवनाथपुर में एक साथ 17 स्थलों पर आयुष्मान आरोग्य शिविर, स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हुए सैकड़ों नागरिक

छतरपुर थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन माओवादी के घर चिपकाया इश्तेहार,कई मामला हैं दर्ज

छतरपुर थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन माओवादी के घर चिपकाया इश्तेहार,कई मामला हैं दर्ज

झारखण्ड बिरोधी व लुटेरा सिवील सर्जन डा0 अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार करो,झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा।

झारखण्ड बिरोधी व लुटेरा सिवील सर्जन डा0 अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार करो,झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा।

भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश
error: Content is protected !!