Location: रांची
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो गई है। अगले महीने विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी। राज्य में चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंच गई है। 23 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव पर उनसे राय लेगी। दूसरे दिन 24 सितंबर को आयोग की टीम राज्य के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची, राज्य मैं सुरक्षा बलों की उपलब्धता और कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेगी। ज्ञात हो कि किसी राज्य में चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग की टीम राज्य का दौरा करती है। चुनावी तैयारी की जानकारी लेती है। तैयारी से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाता है। आयोग के दौरे के बाद यह साफ हो गया कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी। दोनों राज्यों में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। नवंबर के अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह तक चुनाव संपन्न हो जाएगा।