भारत बंद गढवा जिले में असरदार

Location: गढ़वा जिला

मेराल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रीमीलेयर आरक्षण पर दिए गए निर्णय के विरोध में बुधवार को मेराल बस स्टैंड में एनएच 75 पर बहुजन समाज पार्टी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता ने 5 घंटे तक मुख्य सड़क को जाम रखा।इस दौरान छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन दोपहर 3:30 तक बंद रहा। जामकर्ताओं ने बस स्टैंड के दवा दुकान छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराया। बंदी के दौरान चौराहे को चारों तरफ से रस्सी एवं बैरिकेडिंग से घेराबंदी किया गया। बंदी समर्थकों ने टायर जलाकर डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे बहन संविधान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। साथ ही सरकार से आरक्षण में किए गए वर्गीकृत को वापस करने की मांग कर रहे थे। धरना के अंत में बसपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम वीडियो के अनुपस्थिति में प्रखंड कर्मी उर्दू टंकन रिजवान अंसारी को ज्ञापन सौंपा जबकि सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी विष्णु कांत पुलिस बल के साथ तैनात रहे। मौके पर बसपा के प्रदेश सचिव सुनीता देवी बसपा के जिला प्रभारी नंदा पासवान गढ़वा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राम गढ़वा रंका विधानसभा पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र साव कुंदन चंद्रवंशी सुदीप सुमन रामकेश राम राहुल कुमार श्री राम राम रामकेश राम तथा झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद कार्यकारी अध्यक्ष सूर्य प्रकाश उर्फ सुड्डू अतहर अली अंसारी नवीन जायसवाल अशोक राम अरविंदा सिंह अनिल चौधरी अलीशेर अंसारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में भारत बंद पूरी तरह सरदार रहा। छोटी बड़ी कोई नहीं चले। सभी दुकानें एवं बाजार बंद रहा। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेताओं ने भंडरिया इंदिरा चौक पर सड़क को जाम कर रखा । जाम कर्ताओं ने सड़क में चलने वाले वाहनों को रोक दिया। यात्रियों को पैदल चलते देखा गया। आदिवासी महासभा के नेताओं ने अपनी मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम भंडरिया बीडियो अमित कुमार को सौंपी। इस मौके पर सुनीत कुमार मिंज, बाना मिंज, केश्वर केरकेट्टा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

मझिआंव: बंद को ले मझिआंव में आठ घंटा रहा सड़क जाम: मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में आरक्षण की मांग को लेकर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक मझिआंव -गढवा का मुख्य मार्ग पुरानी अस्पताल के समीप जाम किया गया,जबकि बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के सुलगा मोड़ पर बरडीहा -कांडी मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन बाधित किया गया ।इस दौरान आरक्षण बचाओ अभियान के तहत देशव्यापी भारत बंद को सफल बनाने में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ललित राम के नेतृत्व में सैकड़ो बहुजन समाज पार्टी ,भीम आर्मी सेना के सैकड़ों लोग निकल पड़े ।जो ब्लॉक के समिप अंबेडकर चौक से शुरू किया गया,जिसमें, ब्लॉक रोड में बाजार, बस स्टैंड होते हुए पुराने अस्पताल के समीप मझिआंव -गढ़वा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया ,जहां पर केवल इमरजेंसी जैसे :बीमार मरीजों की गाड़ी, प्रसव से संबंधित जाने वाली गाड़ीयों,एम्बुलेंस को आने जाने से नहीं रोका गया ।सभी जाम पर बैठे रहे ,तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये गये ,तथा जय भीम सहित कई नारे लगायें गये,इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि कोन से थाना से एस आई संजय कुमार मुंडा,हासिम अंसारी,तथा बरडीहा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव,सहित पुलिस बल के जवान तैनात थे,
जिसमें भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ललित राम के द्वारा उपायुक्त के माध्यम
महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।दिये गये मांग पत्र में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 1 अगस्त 2024 को दिए गए फैसले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कोटे के अंदर कोटा और कोटा के अंदर क्रीमी लेयर निर्धारित करने का अधिकार राज्यों के देने का निर्णय पारित करने के खिलाफ है। जिससे देश भर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग प्रभावित होंगें।
भारत बंदी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा,वही लंबी रूट की यात्री वाहन नहीं चली, मझिआंव में साप्ताहिक हाट होने के कारण चहल-पहल भी रहा ,वहीं बरडीहा में भी दुकानें खुली रही।इस मौके पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ललित राम बसपा जिला कोषाध्यक्ष सोमेश्वर राम पूर्व जिला अध्यक्ष बिगू राम, प्रखंड अध्यक्ष सुदेश्वर राम, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार रवि ,उपेंद्र रवि ,श्री राम, उमेश ,पिंटू राम ,दीपक, अनिल ,राजनाथ राम ,एवं बरडीहा में बसपा के प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण राम ,भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष नंदू राम, सचिव अशोक रजवार,संजय राम, पृथ्वी पासवान, दिनेश, राजू , शिवकुमार राम, संतोष, पिंटू, उमेश सत्येंद्र सोनू राजेश सुशील कुमार सहित दोनों प्रखंड के हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।

रमना : एसटी/एससी के आरक्षण में क्रिमी लेयर पर सुप्रिम कोर्ट के उच्च बेंच के द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनो के द्वारा आहूत भारत बंद का रमना में मिलाजुला असर रहा।रमना बजार और मुख्य पथ की दुकाने खुली रही व रेल यातायात भी बहाल रहा ।हलांकि बंद समर्थकों में शामिल झामुमों ,काग्रेस,बसपा और वाम दलो के कार्यकर्ता पूर्वाह्न साढ़े दस बजे गुलरही बांध के समीप झामुमों के प्रखंड अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रामचंद्र राम,विशेश्वर मेहता ,प्रदीप सिंह,रोहीत वर्मा,ममुन्ना पासवान ,अनुज सहीत दर्जनों कार्यकर्ता एनएच -75 पर पहुंच कर फैसले के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए संविधान की रक्षा का नारा लगा रहे थे।सड़क पर प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची रमना थाना पुलिस ने लोगो को समझा-बुझाकर सड़क से हटा दिया।इस दौरान थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित रहा ।हलांकि भारत बंद की सूचना पहले से होने के कारण सड़को पर बड़े मालवाहक वाहन और यात्री बसो का परिचालन ढप रहा।सिर्फ छोटी सवारी गाड़ी और आटो का परिचालन जारी रहा।सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में कामकाज समान्य रहा

: श्री बंशीधर नगर-एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आहूत भारत बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे.अनुमंडल मुख्यालय में बंद का आंशिक असर देखा गया.इक्का दुक्का दुकानों को छोड़ कर सभी दुकाने पूर्व की तरह खुली रही.वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा जिसके कारण आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा.बन्द के समर्थन में एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले,बहुजन समाज पार्टी,कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर बन्द का समर्थन किया.बन्द समर्थक सुबह 6 बजे से ही सड़क पर उतर कर दुकानदारों,वाहन चालकों से बंद को समर्थन देते हुये दुकानों को बंद रखने की अपील कर रहे थे.बन्द समर्थकों द्वारा सड़क जाम किये जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनन्त प्रताप देव,झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता व विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने गोसाईबाग स्थित आश्रम के निकट एन एच 75 पर बैठकर सड़क जाम कर दिया वहीं थाना गेट के बाहर,भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के निकट बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया.बन्द समर्थक आरक्षण में छेड़छाड़ करना बंद करो,जो एससी एसटी की बात करेगा-वो भारत पर राज करेगा,झाड़ू नही उठाना है-हमे संसद में जाना है,एससी एसटी संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद,झामुमो जिन्दावाद सहित अपनी मांगों के समर्थन तथा केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे.नेताओ ने कहा कि निजी क्षेत्र में न नौकरी है और न आरक्षण है.एक साजिश के तहत आरक्षण को खत्म किया जा रहा है.केंद्र सरकार देश के लोगो को बांटने का काम कर रही है.नेताओ ने कहा कि इस साजिश को सफल नही होने देंगे.इधर बन्द को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस थी.बन्द समर्थक जैसे ही थाना के निकट पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा बाद में रिहा कर दिया गया.बन्द समर्थकों के गिरफ्तारी के बाद जाम हटा और स्थिति सामान्य हुई.गिरफ्तार हुये प्रमुख लोगो मे पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, सुदेश्वर राम, अमर राम, अजय राम, अमरनाथ पांडेय, अनूज श्रीवास्तव, भाकपा के देवी दयाल मेहता, राजकुमार राम, भाकपा माले के कामेश्वर विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, जितेंद्र तुरिया, मुनेश्वर परहीया, कांग्रेस के मानिक राम, ओमप्रकाश चौबे, सुरेंद्र उरांव, गणेश राम, किशन राम, श्रवण राम, सूर्य देव मेहता, सीताराम पासवान, उदय राम, निर्मल पासवान, बसंत राम, मनदीप कुमार रवि, जवाहर प्रसाद, नंदकिशोर पासवान, मानिक राम, मुन्ना खान, किरण देवी, लखवा देवी, मनोज पासवान, रुति देवी, अनीता देवी, ललित देवी, रंजन विश्वकर्मा, चंद्रदेव यादव, गुलाब पासवान, महेंद्र राम, सुभाष कुमार, सुदर्शन कुमार अवधेश कुमार, राजेंद्र राम, राजेश राम सहित अन्य के नाम शामिल है.
भवनाथपुर : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के आरक्षण को लेकर बुधवार को भारत बंद का भवनाथपुर में मिला जुला असर रहा। बंद को लेकर झामुमो, बसपा व आजसू कार्यकर्ताओं ने बुधवार के सुबह से ही खरौंधी मोड़ पहुंचकर सड़क जाम कराते हुए बीच सड़क पर टेंट लगाकर बैठ गए। हालांकि भारत बंद के बावजूद खरौंधी मोड़, मुख्य बाजार क्षेत्र तथा कर्पूरी चौक के सभी दुकानें पूर्व की भांति खुली रही। भारत बंद के समर्थन में उतरे नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण के नाम पर दलितों के बांटने का काम किया जा रहा है। पहले जिस तरह से आरक्षण मिल रहे थे, उसी तरह से आरक्षण मिलते रहना चाहिए ना कि आरक्षण में भी आरक्षण तय करनी चाहिए। इस दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार होश में आओ, आरक्षण सुधार पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगाओ आदि नारे लगाए। इस मौके पर बसपा के भावी प्रत्याशी पंकज चौबे, झामुमो जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम, प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, आजसू के केंद्रीय सचिव जयराम पासवान, पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, विजय राउत, नवलेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

News You may have Missed

गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप

भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप
error: Content is protected !!