Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (गढ़वा) टाउनशिप स्थित सेल के मैदान में भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा त्रिपोनिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का शुभारंभ विद्वान पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ, जिसमें भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 400 गांवों से आए ब्राह्मण, बैगा, और चटिया बाबा को विधायक भानु प्रताप शाही ने पैर धोकर, तिलक लगाकर, और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इन अनुयायियों ने विधायक भानु को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म की रक्षा के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ कार्य से पहले गांव के डिहवार और रईया बाबा की पूजा आवश्यक होती है। यह सम्मान समारोह वोट के लिए नहीं, बल्कि आशीर्वाद लेने के लिए आयोजित किया गया है। भावुक होते हुए भानु ने कहा कि वह अपने जीवन का पहला चुनाव अपने पिता और भांजा के बिना लड़ रहे हैं, और इस बार का चुनाव वह क्षेत्र की जनता के समर्थन से लड़ रहे हैं ताकि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास हो सके।
भानु ने राज्य की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है और केवल एक समुदाय को बढ़ावा देते हुए कब्रिस्तानों की चारदीवारी का निर्माण करा रही है। अगर भाजपा की सरकार बनी, तो सभी मंदिरों और तीर्थ स्थलों की चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा।
सम्मान समारोह के पश्चात सभी लोगों को विधायक के आवास पर भोजन के बाद विदा किया गया।
इस मौके पर भगत दयानन्द यादव, मनोज पहाड़िया, राजीव रंजन तिवारी, लक्ष्मण राम, अनिल चौबे, मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानन्द सोनी, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, शैलेश चौबे, मूंगा साव, घनश्याम शुक्ला, प्रदीप यादव, रवि पाल, राजेश गुप्ता, विभूति चौबे, प्रमोद शुक्ला, कृपाल सिंह, संजय यादव, अजित चौबे, पंकज सिंह, धनंजय साव, दीपक द्विवेदी, हीरा साह सहित अन्य पार्टी सदस्य उपस्थित थे।